Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetAirtel यूजर्स खुश! FREE मिल रहा है 2GB डाटा, क्या आपको पता...

Airtel यूजर्स खुश! FREE मिल रहा है 2GB डाटा, क्या आपको पता है पाने का तरीका?


ऐप पर पढ़ें

भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel की ओर से इसके सब्सक्राइबर्स को 2GB डाटा फ्री दिया जा रहा है। इस अतिरिक्त डाटा का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को Airtel Thanks ऐप से रीचार्ज करना होगा। Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध इस ऐप के साथ यूजर्स अपने प्लान से लेकर डाटा यूजेस तक चेक कर सकते हैं। 

एयरटेल चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर्स इसकी ऐप का इस्तेमाल करें और यही वजह है कि प्रमोशनल ऑफर के तौर पर चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स का चुनाव करने वाले यूजर्स को ऐप से रीचार्ज की स्थिति में फ्री डाटा मिलेगा। जिन प्लान्स के साथ कंपनी 2GB डाटा कूपन फ्री दे रही है, उनकी कीमत केवल 58 रुपये से शुरू होती है। डाटा पैक्स के अलावा अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स भी यह फायदा दे रहे हैं। 

3GB डेली डाटा वाले बेस्ट प्लान्स, Disney+ Hotstar और Amazon Prime भी फ्री

इन अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स के साथ डाटा फ्री

अगर आपका रीचार्ज खत्म होने वाला है और आप अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान का चुनाव करना चाहते हैं तो चुनिंदा प्लान्स के साथ ऐप से रीचार्ज करना बेहतर होगा। यूजर्स को 265 रुपये, 359 रुपये, 549 रुपये, 699 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये कीमत वाले अनलिमिटेड प्लान्स से रीचार्ज पर 2GB फ्री डाटा कूपन दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कर पाएंगे।

डाटा ओनली पैक से रीचार्ज पर भी फ्री डाटा

सब्सक्राइबर्स को 58 रुपये, 65 रुपये और 98 रुपये वाले डाटा ओनली पैक से रीचार्ज की स्थिति में भी 2GB डाटा फ्री मिलेगा। ये डाटा पैक्स क्रम से 3GB, 4GB और 5GB अतिरिक्त डाटा देते हैं। कंपनी ने बताया है कि यूजर्स को चुनिंदा अनलिमिटेड प्लान्स के साथ Airtel Xstream मोबाइल पैक एक महीने के लिए, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle ऐक्सेस और Free Wynk Music जैसे फायदे भी मिलते हैं। 

फ्री मिलने लगा Netflix सब्सक्रिप्शन, जियो-एयरटेल सभी यूजर्स के लिए मौका

Airtel Thanks ऐप में मिलते हैं ढेरों फीचर्स

एयरटेल लगातार अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा देती रही है और यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। Airtel Thanks ऐप में यूजर्स को Airtel Payments Bank के ऐक्सेस के अलावा Airtel Shop, Discover और Help सेक्शन का फायदा भी मिल जाता है। इस तरह यह ऐप यूजर्स के लिए ‘वन स्टॉप डिजिटल सॉल्यूशन’ की तरह काम करती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments