Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetAirtel 5G: अब इन नए शहरों में लॉन्च हुई एयरटेल की 5G...

Airtel 5G: अब इन नए शहरों में लॉन्च हुई एयरटेल की 5G सर्विस, ले पाएंगे हाई स्पीड इंटरनेट का मजा


ऐप पर पढ़ें

Airtel 5G Plus service: भारत के दो बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच देश में 5G सर्विस के विस्तार को लेकर होड़ मची है। इसी क्रम में भारती एयरटेल ने तेलंगाना के दो नए शहरों में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। एयरटेल की 5G सर्विस से जुड़े ये दो नए शहर हैं वारंगल और करीमनगर। अब इन शहरों के यूजर्स भी हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे। इससे पहले तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद एयरटेल के 5G सर्विस से जुड़ चुका है। 

यह भी पढ़ें- Jio True 5G: जियो ने एक साथ 34 शहरों में लॉन्च किया 5G सर्विस, अब 225 शहरों में पहुंची हाई स्पीड इंटरनेट

 

भारती एयरटेल की 5G सर्विस इन जगहों पर चालू है।

वारंगल: हनुमाकोंडा, अक्षोका होटल, काजीपेट रेलवे स्टेशन, रेड्डी कॉलोनी, कासी बुग्गा, मायमनगर, गिरमनजिपर और रेवेन्यू कॉलोनी।

करीमनगर: सिरसिला रोड, आदर्श नगर, चैतन्यपुरी, सरस्वती नगर, सीतारामपुर, सालेह नगर और रायकुर्ती।

नहीं खरीदना होगा नया सिम

5G सर्विस सपोर्टेड फोन वाले एयरटेल यूजर्स इन जगहों पर तुरंत इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें, एयरटेल की 5G हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस करने के लिए आपको अलग से कोई सिम नहीं खरीदना होगा। जिन यूजर्स को अपने फोन के 5G सपोर्ट के बारे पता नहीं है वे एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए इसका पता कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments