Home Tech & Gadget Airtel vs Jio: रोज 2.5GB और अनलिमिटेड 5G डाटा, फ्री Amazon Prime-Disney+ Hotstar वाले प्लान

Airtel vs Jio: रोज 2.5GB और अनलिमिटेड 5G डाटा, फ्री Amazon Prime-Disney+ Hotstar वाले प्लान

0
Airtel vs Jio: रोज 2.5GB और अनलिमिटेड 5G डाटा, फ्री Amazon Prime-Disney+ Hotstar वाले प्लान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारत की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों Reliance Jio और Bharti Airtel की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और इनमें से कुछ अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग के अलावा OTT बेनिफिट्स भी देते हैं। यही वजह है कि कई बार अपने लिए बेस्ट प्लान का चुनाव कर पाना आसान नहीं रह जाता। अगर आपको अनलिमिटेड 5G डाटा या फिर 2.5GB 4G डाटा वाले प्लान्स की जरूरत है तो हम बेस्ट एयरटेल और जियो प्लान्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं। ये प्लान्स ढेरों अतिरिक्त फायदे भी ऑफर करते हैं। 

एयरटेल के 2.5GB डेली डाटा वाले प्लान

999 रुपये वाला प्लान-
एयरटेल का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS और 2.5GB डेली डाटा का फायदा देता है। अतिरिक्त फायदों की बात करें तो इसमें 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, Airtel Xtream App का ऐक्सेस जैसे बेनिफिट्स मिल रहे हैं। 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा इस प्लान के साथ मिलता है।

3,359 रुपये वाला प्लान- सालभर की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस एयरटेल प्लान में रोज 2.5GB डाटा, रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे मिल जाते हैं। यह प्लान भी 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने का विकल्प देता है। एक्सट्रा बेनिफिट्स के तौर पर इसके साथ 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, Apollo 24/7 Circle का ऐक्सेस और ढेरों फायदे मिलते हैं। 

फ्री अमेजन प्राइम का हो गया जुगाड़, इन दो रीचार्ज प्लान्स में से अपने लिए चुनें

जियो के 2.5GB डेली डाटा वाले प्लान

349 रुपये वाला प्लान-
रोज 2.5GB डाटा देने वाला जियो का सबसे सस्ता प्लान 349 रुपये का है और यह 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 2.5GB डाटा का फायदा दिया जा रहा है। जियो के 5G नेटवर्क से जुड़े यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिल रहा है और इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioCinema और Jio Cloud जैसी ऐप्स का ऐक्सेस मिल रहा है।

899 रुपये वाला प्लान- जियो का यह प्लान 90 दिनों तक रोज 2.5GB डाटा और 100 SMS देता है। इससे रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉल्स तो कर रही सकते हैं, उन्हें 5G का ऐक्सेस मिलने की स्थिति में अनलिमिटेड डाटा भी मिलता है। JioCinema और जियो फैमिली की अन्य ऐप्स का ऐक्सेस भी इसके साथ दिया जा रहा है। 

सालभर Free Disney+ Hotstar वाले रीचार्ज प्लान्स, यहां देखें लिस्ट

2,023 रुपये वाला प्लान- साल की शुरुआत में लॉन्च हुए इस प्लान में 252 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और 2.5GB डेली डाटा के अलावा रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स दिए जाते हैं। अतिरिक्त फायदों के तौर पर जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी ऐक्सेस और एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा शामिल है। 

[ad_2]

Source link