Home Tech & Gadget Airtel vs Jio 299: कीमत बराबर, फिर भी इस प्लान में मिल रहा 21GB ज्यादा डेटा

Airtel vs Jio 299: कीमत बराबर, फिर भी इस प्लान में मिल रहा 21GB ज्यादा डेटा

0
Airtel vs Jio 299: कीमत बराबर, फिर भी इस प्लान में मिल रहा 21GB ज्यादा डेटा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Airtel vs Jio Rs 299 Plan: रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियों के पास अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं। इन प्लान्स की कीमत एक बराबर है लेकिन इनमें मिलने वाले फायदे अलग हैं। हम बात कर रहे हैं एयरटेल और जियो के 299 रुपये वाले प्लान के बारे में जिनकी कीमत है लेकिन इसमें मिलने बेनेफिट्स में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।

 

Jio 299 रुपए Plan 

299 रुपये वाले इस रिलायंस जियो प्लान के साथ कंपनी प्रीपेड यूजर्स को हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा देती है। इसी के साथ ये प्लान लोकल और अनलिमिटेड एसटीडी कॉलिंग के साथ हर रोज 100 एसएमएस ऑफर करता है। 299 रुपये वाला रिलायंस जियो का ये प्लान यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसके साथ ही जियो 7 साल पूरे होने पर इस प्लान में 7GB एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। ये प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डेटा देता है तो इस हिसाब से देखा जाए तो इस प्लान के साथ यूजर्स को कुल 56 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलता है। साथ ही 7GB एक्स्ट्रा डेटा मिला लिया जाए तो आपको जियो के 299 प्लान में 63GB डेटा मिलेगा। 

 

Airtel 299 रुपए Plan 

एयरटेल के 299 रुपये वाले इस प्लान के साथ प्रीपेड यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा दिया जाता है। एयरटेल के 299 रुपये वाले इस रीचार्ज प्लान के साथ भी 28 दिनों की वैधता दी जाती है। ये प्लान हर रोज 1।5 जीबी डेटा देता है तो इस हिसाब से देखा जाए तो इस एयरटेल प्लान के साथ कुल 42 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है।

 

दोनों प्लान में क्या है अंतर?

रिलायंस जियो और एयरटेल के अगर 299 रुपये वाले दोनों ही प्लान्स के बीच का अंतर समझें तो सबसे बड़ा अंतर है डेटा का है। एक तरफ जियो का प्लान आपको 299 रुपये में अब 63GB डेटा दे रहा है तो वहीं एयरटेल का प्लान इसी कीमत में केवल 42 जीबी डेटा ही प्रदान कर रहा है। दोनों ही प्लान्स की कीमत, कॉलिंग, एसएमएस और वैलिडिटी जैसे बेनिफिट्स एक समान हैं। ऐसे में जियो के प्लान में आपको 21GB डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है। 

 

[ad_2]

Source link