ऐप पर पढ़ें
AISSEE 2024 Sainik Schools Entrance Examination: सैनिक स्कूल देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक माने जाते हैं। ऐसे में जो छात्र शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सैनिक स्कूलों में दाखिला चाहते हैं, उन्हें ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है। जिन छात्रों के माता पिता ने अभी तक अपने बच्चे के दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है वह आधिकारिक वेबसाइट ataissee.ntaonline.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
AISSEE में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर ही सैनिक स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नवंबर के महीने में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी। एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि छात्र समय सीमा के पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं, तो एजेंसी की ओर से किसी भी आवेदन पर आगे विचार नहीं किया जाएगा।