ऐप पर पढ़ें
एनटीए ने सैनिक स्कूल में छठीं कक्षा से नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देश के 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए 16 दिसंबर 2023 तक exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा 21 जनवरी 2024 को पेन पेपर मोड में होगी। रक्षा मंत्रालय ने 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दे दी है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में प्रवेश AISSEE 2024 के माध्यम से ही किया जाएगा। सैनिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड इंग्लिश मीडियम आवासीय स्कूल होते हैं। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए व एनए परीक्षाओं व अन्य सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार किया जाता है।
योग्यता – कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पात्रता: उम्मीदवार की आयु 31 मार्च, 2024 को 10-12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए भी एडमिशन खुले हैं।
कक्षा 9 में प्रवेश के लिए पात्रता: 31 मार्च 2024 को आयु 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रवेश के समय कक्षा 8वीं पास होना चाहिए। लड़कियों के लिए भी एडमिशन खुले हैं। आयु सीमा लड़कों के समान ही है।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 186 शहरों में होगा। परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। विद्यार्थी किसी भी भाषा को चुन सकता है।
एग्जाम पैटर्न
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जायेगी। छठी कक्षा की परीक्षा दो से 4.30 बजे तक और नौंवी की दो से पांच बजे तक आयोजित होगी। छठी कक्षा में भाषा () , गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी। छठी में 300 और नौवीं में 400 अंकों की परीक्षा होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे।
आवेदन व नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स – छात्र के हर सेक्शन में कम से कम 25 फीसदी और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स आना जरूरी है। एससी, एसटी विद्यार्थियों के लिए यह शर्त नहीं है।
आवेदन शुल्क: सामान्य, रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के वार्डों, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 650 रुपये
एससी, एसटी: 500 रुपये