Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeLife StyleAjab-Gajab: रांची में यहां सिर्फ 1 रुपये में समोसा, 22 साल से...

Ajab-Gajab: रांची में यहां सिर्फ 1 रुपये में समोसा, 22 साल से नहीं बढ़े दाम! क्या है इस दुकान का फंडा?


रांची. एक जमाना था जब समोसे अठन्नी चवन्नी में मिलते थे लेकिन महंगाई बढ़ने के बाद समोसे अब 10 रुपये प्रति पीस से कम मिलना शहरों में तो मुश्किल ही है. ऐसे समय में आपको जानकर हैरानी होगी कि रांची के धुर्वा में एक दुकान है, जहां मात्र 1 रुपये में समोसा मिल रहा है. इसे कहते हैं मिनी समोसा क्योंकि इसका साइज साधारण समोसे से थोड़ा छोटा है. यहाँ खाने वालों की भीड़ लगी होती है, समोसा तला नहीं कि लेने के लिए लोग खड़े रहते हैं.

यह समोसा शॉप चलाने वाले अरुण कहते हैं ‘पिछले 22 साल से मैं यह दुकान लगा रहा हूं क्योंकि मैं सुन नहीं सकता इसलिए कहीं काम नहीं किया. बाहर काम करने में दिक्कत आ रही थी इसलिए शुरू से खुद के ही व्यवसाय पर ध्यान दिया. बचपन से अच्छा समोसा बनाता था तो इसी को व्यवसाय बना लिया. 22 साल पहले भी 1 रुपये में समोसा देता था, आज तक दाम बदला नहीं. हालांकि दाम मैंने नहीं बढ़ाया पर महंगाई के चलते साइज थोड़ा छोटा किया है.’

अरुण ने बताया ‘बचपन से ही मैं बहुत ऊंचा सुन पाता हूं इसलिए पढ़ाई लिखाई व स्कूल में काफी दिक्कतें आईं. मेरे बहरेपन का फिर मेरी दुकान का भी मजाक उड़ाया गया, दोस्तों ने भी लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी. 20 साल की उम्र से ही समोसा बेचना शुरू कर दिया था.’

अरुण कहते हैं समोसे के साथ वह पकौड़ी व चाय भी बेचते हैं. यहां पकौड़ी 10 रुपये में 10 पीस आपको मिलेगी और चाय सिर्फ 3 रुपये प्रति कप के हिसाब से. अरुण ने फंडा बताया कि लोगों को लगता है सस्ता बेचने से घाटा होता है पर इससे अधिक खरीदारी होती है तो मुनाफा भी ज्यादा निकलता है.

यहां समोसा खाने आए सोनू ने कहा 6 साल की उम्र से वह इस दुकान के समोसे खा रहे हैं. सालों से इसका स्वाद जुबान पर लगा है. अब तक यहां के समोसों का टेस्ट नहीं बदला. दाम और क्वालिटी दोनों ही सोनू को बेहद पसंद हैं. आप भी मिनी समोसा खाना चाहते हैं आ जाइये धुर्वा डैम के बिल्कुल बगल में अरुण समोसा शॉप पर. दिए गए गूगल मैप की मदद भी ले सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 12:42 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments