डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के छात्र-छात्राओं पर परीक्षा फार्म नहीं भर पाने का संकट मंडरा रहा है। 29 दिसम्बर तक सत्र 2022-23 की विषय सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाने हैं लेकिन पोर्टल की खामी की वजह से बड़ी संख्या में छात्र फार्म भरने में असमर्थ हैं।
ऑनलाइन फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया के दौरान के छात्र जब परीक्षा शुल्क जमा कर रहे हैं तो छात्र के बैंक खाते से पैसे तो कट जा रहे हैं लेकिन फार्म जमा नहीं हो रहा है और फीस स्टेटस फेल दिखा रहा है।
एकेटीयू विषम सेमेस्टर की परीक्षा चार जनवरी से प्रस्तावित है। पहले 20 दिसम्बर, फिर 25 दिसम्बर और अब 29 दिसम्बर तक परीक्षा फार्म भरने का विकल्प दिया गया है। पिछले चार दिनों से प्रदेश भर के दर्जनों छात्र एकेटीयू से सोशल साइट और हेल्पलाइन पर शिकायत कर रहे हैं। लेकिन छात्रों की समस्या का समाधान न एकेटीयू के ट्विटर हैंडल से हुआ न ही हेल्पलाइन से कोई जवाब मिल रहा है। बीटेक सातवें सेमेस्टर के छात्र अली अल्ताफ, विकास पटेल, सिराज समेत दर्जनों छात्रों के बैंक खाते से परीक्षा शुल्क के रूप में 7865 रुपए कट गए हैं लेकिन फीस स्टे्टस फेल ही दिखा रहा है। इसमे दो छात्रों का स्टेट्स रिफंड आया लेकिन उसके बाद भी फार्म नहीं भर पाए। छात्रों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
AKTU: पोर्टल में गड़बड़ी, परीक्षा फॉर्म फंसे
ज्यादा संख्या में छात्रों को समस्या हो रही है इसलिए मंगलवार को ऐसे छात्रों को डाटा चेक कराया जाएगा कि ऐसा क्यों हो रहा है। पोर्टल से कोई समस्या है तो ठीक कराया जाएगा।
प्रो.एच के पालीवाल
परीक्षा नियंत्रक एकेटीयू