Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsAKTU BTech Admission 2023: इंजीनियरिंग कॉलेजों में 27256 छात्रों ने च्वाइस भरी,...

AKTU BTech Admission 2023: इंजीनियरिंग कॉलेजों में 27256 छात्रों ने च्वाइस भरी, सीट अलाटमेंट आज


ऐप पर पढ़ें

AKTU BTech Admission 2023: एकेटीयू से संबद्ध इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग का समय पूरा हो गया। अंतिम दिन रविवार को शाम तक बीटेक के लिए 27,256 छात्रों ने च्वॉइस फिलिंग करायी जबकि बीआर्क के लिए 187 छात्रों ने यह प्रक्रिया पूरी की। वहीं सीयूईटी यूजी के तहत पाठ्यक्रम में प्रवेश के 3387 और पीजी के लिए 2087 ने रविवार को च्वॉइस फिलिंग करायी।

बीटेक और बीआर्क पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए च्वॉइस फिलिंग का अंतिम दिन रविवार को था। 18 सितंबर को सीट अलॉटमेंट होगा। वहीं सीयूईटी यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के तहत बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीटेक एग्रीकल्चर, बीडेस, बीएचएमडीसी, बीएफए, बीएफएडी, बीवोक, बीटेक, बीफार्मा लेटरल इंट्री व एमबीए व एमसीए में प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग 18 सितंबर तक चलेगी। इनमें सीटों का अलॉटमेंट 19 सितंबर को होगा।

जेईई मेंस रैंकिंग के आधार पर दाखिला

बीटेक में एडमिशन जेईई मेंस की रैंकिंग के आधार पर लिया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं बीफार्मा में प्रवेश के लिए दूसरे दिन करीब 1400 ने कराया पंजीकरण। विश्वविद्यालय से संबद्ध फॉमेर्सी संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण के दूसरे दिन 1400 से ज्यादा ने पंजीकरण कराया। प्रवेश के लिए पंजीकरण, डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया 22 सितंबर तक चलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments