Monday, May 5, 2025
Google search engine
HomeLife StyleAlert! अगर करते हैं ये 5 गलतियां तो गर्मी में ओवरलोड से...

Alert! अगर करते हैं ये 5 गलतियां तो गर्मी में ओवरलोड से फ्रिज का कंप्रेसर हो सकता है ब्लास्ट, ऐसे करें इस्तेमाल


How to avoid fridge compressor explosion: गर्मी में किचन में खुले में कोई भी पका हुआ खाना छोड़ने से तीन-चार घंटे के अंदर खराब होने लगता है. उसमें से अजीब सी स्मेल आने लगती है. ऐसे में फ्रिज न हो तो सारा का सारा खाना, दूध, दही, फल, सब्जी सब फेंकना पड़ सकता है. गर्मियों में फ्रिज में सामानों को स्टोर करने का बोझ दोगुना बढ़ जाता है. छोटा-बड़ा जितने भी लीटर का फ्रिज हो, लोग उसके हर कोने में खाने-पीने के सामान भर देते हैं. इससे फ्रिज न सिर्फ गर्म होता है, बल्कि उसका काम भी बढ़ जाता है. कंप्रेसर को अधिक काम करना पड़ता है, उस पर प्रेशर बढ़ता है, जिससे इससे धमाका भी हो सकता है.

फ्रिज को ब्लास्ट होने से कैसे बचाएं

-काफी लोग फ्रिज का टेम्परेचर बहुत लो कर देते हैं. इससे भी कंप्रेशर पर दबाव अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में उन लोगों को एक्स्ट्रा अलर्ट रहने की जरूरत है, जिनका फ्रिज पुराना है. लापरवाही बरतने से फटने का रिस्क रहता है.

-फ्रिज चलाते समय उसके वायर, साफ-सफाई का भी रेगुलर ध्यान रखें. शॉर्ट सर्किट दिखे, प्लग से करंट निकले तो तुरंत एलेक्ट्रिशियन को दिखाएं. कम पावर वाले प्लग की जगह पावर प्लग यूज करें. इससे आपका फ्रिज सुरक्षित रह सकता है.

– कुछ लोग गर्मी में गर्म पके हुए भोजन, दाल, सब्जी, दूध आदि को जल्दी ठंडा करने के लिए फ्रिज में भरकर रख देते हैं. ऐसा न करें. फ्रिज में ठूंस-ठूंस कर सामान न रखें. इससे भी कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है.

-कम स्पेस वाली जगह पर फ्रिज ना रखें. स्पेस कम होने पर फ्रिज भी गर्म अधिक होता है. कंप्रेसर से हीट सही तरीके से वेंटिलेशन नहीं हो सकेगा, जो रिस्की है.

-कुछ लोग महीनों फ्रिज की साफ-सफाई नहीं करते हैं. फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ बन जाता है. इससे भी कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और वो गर्म होता है. ऐसे में फ्रिज की सफाई और जमी हुई बर्फ को हटाते रहना जरूरी है. इससे फ्रिज भी कूल सही से करेगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments