Earth Toxic Algae In Indian Ocean: अरब सागर से लेकर प्रशांत महासागर तक दुनियाभर में समुद्रों पर जहरीले शैवाल का कब्जा बढ़ रहा है। यह शैवाल का इलाका 13.2 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। चीन के वैज्ञानिकों सैटलाइट से ली गई तस्वीरों के आधार पर इसका खुलासा किया है। इस शैवाल की चपेट में भारत का गुजरात तट और पाकिस्तान भी है।