[ad_1]
हाइलाइट्स
स्कैल्प इंफेक्शन से जूझ रहे लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट अवॉइड करने की सलाह दी जाती है.
25 साल से कम उम्र के लोगों को भी हेयर ट्रांसप्लांट के लिए कुछ सालों का वेट करना चाहिए.
Types Of Hair Transplant: कम उम्र में गंजेपन का शिकार हो चुके लोगों का हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) कराने का सपना होता है. आज के जमाने में गलत लाइफस्टाइल, प्रदूषण और अन्य कई वजहों से लोगों के बाल झड़ जाते हैं और वे उम्र से पहले ही गंजे हो जाते हैं. लोग सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने और अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेते हैं. यह एक प्रक्रिया होती है, जिसमें गंजेपन वाली जगह पर बाल प्रत्यारोपित कर दिए जाते हैं. हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया के बारे में हर कोई जानना चाहता है. आज एक्सपर्ट से जानेंगे कि यह प्रोसेस कितने तरीकों से की जाती है और इसमें कितना वक्त लगता है. साथ ही यह भी जानेंगे कि कौन से लोग हेयर ट्रांसप्लांट की सर्जरी नहीं करा सकते.
हेयर ट्रांसप्लांट कितने तरीकों से किया जाता है?
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा के मुताबिक हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति की खोपड़ी या अन्य हिस्सों से हेयर फॉलिकल्स निकालकर गंजेपन वाली जगह पर लगा दिए जाते हैं. आमतौर पर यह काम दो तरीके से किया जाता है. पहली प्रक्रिया फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन (FUE) है और दूसरी प्रक्रिया फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांट (FUT) होती है. FUT मेथड को स्ट्रिप मेथड भी कहा जाता है.
जानें हेयर ट्रांसप्लांट की FUE और FUT टेक्निक
डॉ. रमन शर्मा कहते हैं कि FUE एक एडवांस टेक्निक है और आज के दौर में अधिकतर लोग इसी टेक्निक को प्रेफर कर रहे हैं. इसमें डोनर एरिया से रैंडमली हेयर फॉलिकल्स निकाले जाते हैं और गंजेपन वाली जगह पर ट्रांसप्लांट कर दिए जाते हैं. FUT मेथड ट्रेडिशनल मेथड है, जिसमें डोनर एरिया से करीब आधा इंच चौड़ी और 10-15 सेंटीमीटर लंबी हेयर फॉलिकल्स की स्ट्रिप निकाली जाती है, जिसमें काफी फॉलिकल्स होते हैं. इस स्ट्रिप से हेयर फॉलिकल्स को निकालकर गंजेपन वाली जगह पर लगा दिया जाता है. इन दोनों में हेयर फॉलिकल्स को निकालने का तरीका अलग है, लेकिन ट्रांसप्लांट करने का तरीका सेम है. दोनों ही तकनीक सेफ मानी जाती हैं.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
यह भी पढ़ें- क्या हेयर ट्रांसप्लांट करते वक्त बहता है खून? जानें 5 सबसे बड़ी गलतफहमी
हेयर ट्रांसप्लांट में कितना वक्त लगता है?
एक्सपर्ट के अनुसार आमतौर पर हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में 6 से 8 घंटे लगते हैं. यह वक्त इस पर भी डिपेंड करता है कि व्यक्ति के सिर पर कितनी जगह पर गंजापन है. कई लोगों के सिर पर गंजापन ज्यादा होता है, तो ऐसी कंडीशन में दो स्टेज में हेयर ट्रांसप्लांट किया जाता है. डोनर एरिया से हेयर फॉलिकल्स निकालने के बाद उसे ज्यादा देर तक बाहर नहीं रखा जा सकता, वरना वे खराब हो सकते हैं. इसलिए उन्हें जल्द से जल्द ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है. अगर गंजेपन का एरिया ज्यादा है तो दो स्टेज में प्रक्रिया पूरी की जाती है.
यह भी पढ़ें- हेयर ट्रांसप्लांट से पहले स्मोकिंग और शराब से बनाएं दूरी, बरतें ये सावधानियां
किस उम्र के बाद किया जाता है हेयर ट्रांसप्लांट?
डॉ. रमन शर्मा कहते हैं कि आमतौर पर हमारे बालों की डेंसिटी 30 साल के बाद कम होना शुरू होती है और यह नेचुरल प्रोसेस होती है. हालांकि कुछ लोग 15-20 साल की उम्र में ही गंजे हो जाते हैं. ऐसे लोगों को ट्रांसप्लांट कराने के लिए थोड़ा इंतजार करने की सलाह दी जाती है. आमतौर पर हेयर ट्रांसप्लांट 25 साल की उम्र के बाद करना ज्यादा फायदेमंद होता है. 25 की उम्र से पहले बालों को लेकर अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. अधिकतम उम्र की बात करें तो किसी भी उम्र तक कराया जा सकता है.
किन कंडीशन में नहीं किया जाता हेयर ट्रांसप्लांट?
– जो लोग पूरी तरह गंजे हो चुके हैं और जिनकी खोपड़ी या अन्य हिस्सों पर डोनर एरिया नहीं होता, ऐसी कंडीशन में हेयर ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता.
– मानसिक बीमारियों से जूझ रहे लोगों का हेयर ट्रांसप्लांट तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक कि वे पूरी तरह ठीक ना हो जाएं.
– स्कैल्प में इंफेक्शन की कंडीशन में हेयर ट्रांसप्लांट अवॉइड किया जाता है. स्किन डिजीज से जूझ रहे लोगों को भी पहले डिजीज का इलाज कराने की सलाह दी जाती है. हेयर ट्रांसप्लांट से पहले सभी लोगों के जरूरी ब्लड टेस्ट किए जाते हैं.
– 25 साल से कम उम्र के लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट अवॉइड करने की सलाह दी जाती है. 25 साल से ज्यादा के लोग इस प्रक्रिया को करवा सकते हैं.
– हार्ट डिजीज, कैंसर या अन्य गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को भी हेयर ट्रांसप्लांट अवॉइड करना चाहिए. अगर फिर भी कोई कराना चाहता है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hair Beauty tips, Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 13:38 IST
[ad_2]
Source link









