ऐप पर पढ़ें
Allahabad High Court Recruitment 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडवोकेट के 83 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 15 जनवरी 2024 से शुरू हो रहे हैं। इन पदों पर आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
हाईकोर्ट भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा :
इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस भर्ती अभियान में कुल 83 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।। इनमें से 17 पद एससी वर्ग के, एक रिक्ति एससी वर्ग और 22 रिक्तियां ओबीसी कैटेगरी के लिए हैं। वहीं 8 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग और 35 रिक्तियां अनारक्षित वर्ग के लिए निर्धारित हैं।
आयु सीमा :
इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 35 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को होगी।
हाईकोर्ट भर्ती का आवेदन शुल्क :
इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1400 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को मात्र 1200 रुपए देने होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के निवासी दिव्यांग अभ्यर्थियों को जो ओबीसी, सामान्य या ईडब्ल्यूएस से आते हैं उन्हें 750 रुपए देने होंगे। वहीं दिव्यांग अभ्यर्थी जो एससी, एसटी से आते हैं उन्हें मात्र 500 रुपए देने होंगे। राज्य के बाहर से आने वाले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1400 रुपए जमा कराने होंगे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in भी देख सकते हैं।