Home Health Almora News : आसमान से गिराकर खजूर पर अटकाया…12 साल से डॉक्टरों के इंतजार में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

Almora News : आसमान से गिराकर खजूर पर अटकाया…12 साल से डॉक्टरों के इंतजार में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

0
Almora News : आसमान से गिराकर खजूर पर अटकाया…12 साल से डॉक्टरों के इंतजार में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

[ad_1]

Last Updated:

Almora news in hindi : अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के 125 पद खाली हैं. इससे अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के मरीजों को यहां आकर भी मायूस होकर लौटना पड़ता है.

X

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा का मेडिकल कॉलेज.

हाइलाइट्स

  • अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 125 डॉक्टरों के पद खाली हैं.
  • मरीजों को बुनियादी इलाज भी नहीं मिल पा रहा है.
  • प्राचार्य के अनुसार, जल्द ही डॉक्टरों की नियुक्ति होगी.

अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मेडिकल कॉलेज की नींव साल 2013 में ही रख दी गई थी. मेडिकल कॉलेज खुलने से लोगों को उम्मीद थी कि अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी लेकिन सुविधाएं तो छोड़िए यहां डॉक्टर की कमी होने से लोगों को बुनियादी इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के 178 पोस्ट हैं, जिसमें से 125 पद खाली हैं. इस कारण अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को यहां आकर भी मायूस होकर लौटना पड़ता है. मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में रेडियोलॉजिस्ट, ईएनटी, सर्जरी, चर्म रोग और मनोचिकित्सक समेत कई पद खाली पड़े हैं.

हर महीने इंटरव्यू

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बांसवाड़ा के अनुसार, फैकल्टी में अभी कुछ पद खाली पड़े हैं. हर महीने इंटरव्यू कराए जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज को डॉक्टर मिल जाएंगे. मेडिकल कॉलेज में पांच सीनियर रेजिडेंट ने पद संभाल लिया है. जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार होगा. मेडिकल कॉलेज में धीरे-धीरे कई तरीके की स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं. अब लोगों को यहां बेहतर सुविधा मिलेगी.

Local 18 से बात करते हुए डॉ. बांसवाड़ा ने बताया कि मेडिसिन, रेडियोलॉजी और दूसरे विभागों में डॉक्टर कम मिल पा रहे हैं. इस वजह से डॉक्टरों की कमी हो रही है. आशा है कि अगले महीने तक यह पद भी भर जाएंगे. उधर, लोगों को उम्मीद थी कि मेडिकल कॉलेज के खुल जाने से अल्मोड़ा समेत बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और रानीखेत के लोगों को सुविधा मिलेगी लेकिन जब डॉक्टर ही नहीं होंगे तो लोगों को स्वास्थ्य विधाओं का लाभ कैसे मिलेगा?

homeuttarakhand

आसमान से गिराकर खजूर पर अटकाया…डॉक्टरों के इंतजार में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

[ad_2]

Source link