01
यह परिवार लगभग छह पीढ़ियों पहले परिवार रामसर गांव आया था. परिवार के बुजुर्ग बिरदीचन्द बताते हैं कि उनके पिता सुलतान ने उन्हें परिवार को हमेशा एकजुट रखने की नसीहत दी थी. नतीजा आज पूरा परिवार एक ही छत के नीचे रह रहा है. स्वभाविक रूप से इतने बड़े कुनबे को एक साथ रखने में कई तरह की जटिलताएं भी सामने आती है. लेकिन उनका यह परिवार बखूबी सामना करता है और सभी रिश्तों को निभाता है.