Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetAmazon का पिटारा खुला! इन स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, OnePlus-Samsung सब...

Amazon का पिटारा खुला! इन स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, OnePlus-Samsung सब लिस्ट में


लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दो दिनों के लिए सबसे बड़ी सेल शुरू होने जा रही है और प्राइम मेंबर्स को Prime Day 2023 सेल में सबसे तगड़े ऑफर्स मिलने वाले हैं। 15 जुलाई और 16 जुलाई को लाइव होने जा रही इस सेल के टॉप ऑफर्स से अमेजन ने पर्दा उठा दिया है। स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 पर्सेंट तक डिस्काउंट सेल के दौरान मिलेगा। इसके अलावा चुनिंदा शहरों में सेम-डे डिलिवरी भी ग्राहकों को दी जाएगी। 

अमेजन ने बताया है कि प्राइम डे सेल के दौरान अलग-अलग ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स को MRP से बेहद कम में खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा Apple iPhone 14 को ग्राहक 66,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। अगर आप सस्ते में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Lava Blaze 5G को सेल में 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। चुनिंदा आइटम्स और डिवाइसेज पर फ्री में वन-डे डिलिवरी का फायदा भी मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि किन ब्रैंड्स के फोन सेल में सस्ते मिलेंगे। 

सबसे बड़ा रिकॉर्ड! करीब 10 करोड़ लोगों ने खरीद डाला यह स्मार्टफोन, कंपनी खुद हैरान

OnePlus

वनप्लस स्मार्टफोन्स पर सेल के दौरान 5000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलने वाला है और बजट सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली Nord सीरीज के फोन 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदे जा सकेंगे। OnePlus Nord CE 2 lite पर अमेजन कूपन्स के साथ भी प्राइस ड्रॉप का फायदा दिया जाएगा।  फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G पर 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 6000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। 

Samsung

सैमसंग के 50MP OIS कैमरा और 120Hz AMOLED डिस्प्ले वाले Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को सेल में 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह Galaxy M14 5G को केवल 12,490 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसी M-सीरीज के एंट्री लेवल डिवाइस Galaxy M04 को ग्राहक सेल में 6,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं, फ्लैगशिप S-सीरीज की बात करें तो Samsung Galaxy S23 और S23 Ultra पर क्रम से 6000 रुपये और 9500 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इनपर 8000 रुपये और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी सेल में दिया जाएगा। 

Motorola

पावरफुल कैमरा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो प्राइम डेज सेल में फोल्डेबल Motorola Razr 40 पर मिल रहे डिस्काउंट का फायदा जरूर उठाना चाहेंगे। सेल में Moto Razr 40 को 54,999 रुपये और Moto Razr 40 Ultra को 82,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। Razr 40 पर 3000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिलने वाला है। 

Samsung Smart TV पर 40 पर्सेंट से ज्यादा डिस्काउंट, कीमत हुई 15 हजार रुपये से कम

Realme 

रियलमी ने हाल ही में अपनी Narzo सीरीज के दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और इन दोनों पर डिस्काउंट मिलेगा। बैंक ऑफर्स के साथ सेल में Realme Narzo 60 5G को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Realme Narzo 60 Pro को 23,999 रुपये कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। ग्राहक Narzo N55 और Narzo N53 को भी केवल 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। 

iQOO

पावरफुल 5G स्मार्टफोन्स ऑफर करने वाले ब्रैंड iQOO के दमदार स्मार्टफोन iQOO Neo 7 pro 5G को केवल 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z7s 5G को 2000 रुपये की छूट के बाद ग्राहक 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। ऑफर्स के साथ iQOO Z6 lite 5G (6GB) सेल में 13,999 रुपये में मिलेगा। 

Xiaomi

सबसे पावरफुल शाओमी फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Pro 5G को एडिशनल एक्सचेंज बोनस के तौर पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा Redmi K50i 5G को 5000 रुपये के प्राइस-ड्रॉप के बाद 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। बजट सेगमेंट में Redmi A2 को 5,699 रुपये में और Redmi 12C को 7,899 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। 

अन्य ब्रैंड्स

108MP ट्रिपल कैमरा वाला Tecno CAMON 20 Premier सेल में 29,999 रुपये में मिलेगा। इसी तरह Tecno Phantom Fold V फोल्डेबल फोन को 88,888 रुपये कीमत पर खरीद पाएंगे। कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले Lava Agni 2 को बैंक ऑफर्स के साथ 22,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। सबसे सस्ता 8GB रैम वाला फोन Itel A60s सेल में 6,299 रुपये में मिलेगा। इसी तरह 7000mAh बैटरी वाले Itel P40+  को ग्राहक 8,099 रुपये में खरीद पाएंगे। सेल में Nokia C12 को केवल 5,129 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments