Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetAmazon की धमाकेदार डील: OnePlus के 43 इंच स्मार्ट टीवी पर 10,000...

Amazon की धमाकेदार डील: OnePlus के 43 इंच स्मार्ट टीवी पर 10,000 रुपए से ज्यादा की छूट


Oneplus 43 inch Smart TV in Amazon Sale: अगर आप कम पैसों में ब्रांडेड स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो ये डील आपके लिए है। अमेजन की किकस्टार्टर डील में OnePlus Y1S सीरीज के 43 इंच टीवी को काफी किफायती कीमत पर बेचा जा रहा है। सेल में OnePlus Y1S सीरीज 43 इंच पर 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी वनप्लस का टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए पैसा वसूल डील साबित हो सकती है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ…

 

OnePlus के 43 इंच TV पर धमाल छूट 

OnePlus TV Y1S 32 इंच का एमआरपी ३1999 रुपये है। अमेजन सेल में ये 31% के डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज कर नया टीवी खरीदते हैं तो आपको 2,540 रुपए तक की छूट मिल सकती है। 

 

 

ट्रेन में ‘खाली सीट’ पता करने के लिए TTE के पीछे भागने की टेंशन खत्म, ये जुगाड़ समय और पैसा बचाएगा

OnePlus TV 43 Y1S में क्या है खास

टीवी में 43 इंच का डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (1920×1080) रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है। टीवी में बेजललेस डिजाइन और एलईडी पैनल है और इसमें एचडीआर 10+ का सपोर्ट भी मिलता है। यह एंड्रॉयड टीवी है और एंड्रॉयड टीवी 11 ओएस पर काम करता है। इसमें वनप्लस कनेक्ट इकोसिस्टम, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, मिराकास्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।

टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, सोनी लिव, हंगामा, जियो सिनेमा, जी5, इरोज नाए जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस के साथ 20W का साउंड मिलता है।

 

5G के आने से भारत को मिली बड़ी कामयाबी, Internet Speed के मामले में UK, जापान सबको पछाड़ा

 

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments