Flipkart Pay Later कके जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही 1,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड, इंस्टैंट क्रेडिट, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक उन्हें दिया जाएगा जो Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करेंगे। इसके साथ ही Flipkart एक्सिस बैंक सुपरएलिट क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 4x रिवॉर्ड काइन्स और 20,000 रुपये के रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
Flipkart की Big Saving Days सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर भी डील्स दी जा रही हैं। इस दौरान आप आईफोन 13 को बेहद ही कम कीमत में खरीद पाएंगे। इस पर कितना डिस्काउंट मिलेगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। Samsung Galaxy S21 FE 5G की बात करें तो इसे 74,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस पर कितना डिस्काउंट दिया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन इसे कम कीमत में जरूर उपलब्ध कराया जाना है।
Google Pixel 7 को 59,999 रुपये के बजाय 44,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। वहीं, Google Pixel 6a को 43,999 रुपये के बजाय 25,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन्स के अलावा कई लैपटॉप, ईयरफोन्स, टीवी, फ्रिज जैसी डिवाइसेज पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा।