अब बात करते हैं इस फोन पर चल रहे Exchange Offer की। अगर आप पुराना स्मार्टफोन Amazon को वापस करते हैं तो इसके बदले 19,150 रुपए का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। लेकिन इतना डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए और ये पुराने फोन के मॉडल पर भी डिपेंड करता है।
स्पेसिफिकेशन को लेकर भी आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। 5G Network Support की वजह से आपको फास्ट इंटरनेट का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इसमें 25% तक बेहतर CPU Power भी मिल रही है। LPDDR5 RAM इसकी स्पीड को और बेहतर कर देती है। फोन में 6.6 Inch FHD+ Display दिया जाता है जो 144Hz Refresh Rate के साथ आता है। ऐसे में आपको गेमिंग और मल्टी टास्किंग करते समय भी अलग एक्सपीरियंस होने वाला है। 64MP Primary Rear Camera की वजह से आपको पिक्चर क्वालिटी भी काफी अच्छी दी जाती है।