Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetAmazon पर मची है लूट: 6000 रुपए सस्ता हुआ OnePlus Nord 3...

Amazon पर मची है लूट: 6000 रुपए सस्ता हुआ OnePlus Nord 3 5G, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग


ऐप पर पढ़ें

Oneplus Smartphone Sale: कम बजट में तगड़े फीचर्स चाहते हैं तो वनप्लस का ये 5G स्मार्टफोन आपके लिए है। OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बम्पर डिस्काउंट मिले ऐसा मौका बहुत कम मिलता है। लेकिन अभी ऐसा हो रहा है, क्योंकि वनप्लस ने वनप्लस कम्युनिटी सेल चलाई हुई है। जिसमें OnePlus Nord 3 5G को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। OnePlus का यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 4000 रुपये सस्ता मिल रहा है। OnePlus Nord 3 5G फोन 50MP कैमरा के साथ आता है। फोन की डिजाइन काफी प्रीमियम है।


 

OnePlus Nord CE 3 5G पर जोरदार ऑफर

OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB वैरिएंट अमेजन पर 29,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। बता दें कि फोन को 33,000 रुपये में लॉन्च किया था। इसके अलावा अगर आप आईसीआईसीआई  Credit कार्ड से ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी की अगर आप बैंक छूट पर का फायदा उठा लेते हैं तो आप फोन को 6000 रुपये तक सस्ता खरीद पाएंगे।

 

अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके इस फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं। अमेजन 28,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट दे रहा है।

 

हर महीने रिचार्ज से छुट्टी: Jio का चकाचक प्लान 227 रुपये में जितनी मर्जी करें बातें और 504GB डेटा


OnePlus Nord CE 3 5G में मिलेंगे ये खास स्पेसिफिकेशन्स 

वनप्लस नोर्ड CE 3 5G में 120Hz के रिफ्रेश रेट पैनल के साथ 6.7 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर है। यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Nord CE 3 Lite में 80W सुपर VOOC चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से, स्मार्टफोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी टाइप-सी मिलता है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में स्टेनलेस स्टील प्रोटेक्शन के साथ 50MP का प्राइमरी शूटर मिलता है। इसमें 2MP मैक्रो लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

 

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।

 

Redmi 13C 5G vs Redmi 12C: दो सस्ते स्मार्टफोन में जंग, जानें ₹10,000 से कम में किसे खरीदना बेस्ट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments