ऐप पर पढ़ें
Redmi K-सीरीज की कुछ समय पहले फिर से वापसी हो गई है। Redmi K50i 5G को Amazon इस समय काफी सस्ते में बेच रहा है। ऐसे में 5G फोन लेने वालों के लिए ये एक अच्छा ऑफर है। रेडमी के इस फोन पर अमेजन 34% का डिस्काउंट दे रहा है। चलिए आपको बताते हैं रेडमी पर मिलने कुछ ऐसे ही खास डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में।
Redmi K50i पर मिल रहा इतने रुपए का डिस्काउंट
Redmi K50i फोन की MRP 31,999 रुपए है और आप इसे 34% डिस्काउंट के बाद 20,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई अन्य बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से फ़ोन को खरीदने पर आपको 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं अगर आप पुराने स्मार्टफोन के बदले इसे खरीदते हैं तो आपको 19,150 रुपए की छूट मिल जाएगी। इतना डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए।
Redmi K50i 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Redmi K50i 5G में 6.6-इंच IPS LCD FH+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,460 पिक्सल है। डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 270Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस को 2 साल का सिस्टम अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
कैमरे की बात करें तो Redmi K50i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। आगे की तरफ, डिवाइस में 16MP का सेल्फी शूटर है। डिवाइस में IP53 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस बॉडी और पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा और इसमें 5,080mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।