लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Mega Music Fest सेल चल रही है। इस सेल के दौरान अलग-अलग TWS इयरबड्स और हेडफोन्स पर 75 पर्सेंट तक डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। ढेरों इस सेल के दौरान चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा प्रीमियम ऑडियो वियरेबल्स को ग्राहक नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। हम ब्रैंडेड प्रोडक्ट्स पर मिल रही डील्स एकसाथ लेकर आए हैं, जिनमें से आप बेस्ट चुन सकते हैं।
Noise Buds VS104 Earbuds
वियरेबल ब्रैंड नॉइस के इन इयरबड्स की कीमत 3,499 रुपये है लेकिन इन्हें अमेजन सेल में 1,099 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। ये ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। इन इयरबड्स से Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी और Hyper Sync टेक्नोलॉजी के साथ 45 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है।
प्रीमियम फीचर्स वाले इयरबड्स लाया boAt, कीमत इतनी कम कि हर कोई खरीद लेगा
JBL Tune 130Nc Wireless TWS Earbuds
प्रीमियम ऑडियो अनुभव देने वाले इन इयरबड्स को अमेजन सेल में करीब 40 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 4,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर वेरियंट्स में उपलब्ध हैं। बिल्ट-इन अलेक्सा के अलाना इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट मिलता है। JBL Pure Bass साउंड के साथ इनसे 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है।
Sony WF-C700N TWS earbuds
सोनी के अल्ट्रा-प्रीमियम इयरबड्स की कीमत भारतीय मार्केट में 12,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान अमेजन पर ये 8,999 रुपये में मिल रहे हैं। इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC), एंबिएंट मोड, मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और डिजिटल साउंड इनहैंसमेंट इंजन (DSEE) का सपोर्ट शामिल है। ये ब्लैक, वाइट, लेवेंडर और सेज ग्रीन कलर वेरियंट्स में उपलब्ध हैं।
OnePlus Bullets Wireless Z2 ANC Bluetooth
कॉलिंग के लिए वायरलेस बड्स चाहिए तो वनप्लस का नेकबैंड 2,299 रुपये कीमत पर सेल में मिल रहा है। यह नेकबैंड ग्रैंड ग्रीन, बूमिंग ब्लैक, एक्यूस्टिक रेड, बीम ब्लू और जैज ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इनमें हाइब्रिड नॉइस कैंसिलेशन मिलता है और 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
बेस्ट वायरलेस इयरबड्स डील्स, 1000 रुपये से कम में ये TWS बड्स हैं जबर्दस्त
boAt Airdopes 170 TWS Earbuds
लोकप्रिय वियरेबल ब्रैंड boAt के इन इयरबड्स को अमेजन से 1,499 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये भारतीय मार्केट में ब्लैक, ग्रे, ब्लू, ग्रीन, वाइट और रोज गोल्ड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। कंपनी की मानें तो फुल चार्ज होने पर केस के साथ इनसे 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।