Home Tech & Gadget Amazon ला रहा है Fashion Bazaar, 600 रुपये के कम में खरीद सकेंगे ट्रेंडी और लेटेस्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स – India TV Hindi

Amazon ला रहा है Fashion Bazaar, 600 रुपये के कम में खरीद सकेंगे ट्रेंडी और लेटेस्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स – India TV Hindi

0
Amazon ला रहा है Fashion Bazaar, 600 रुपये के कम में खरीद सकेंगे ट्रेंडी और लेटेस्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स  – India TV Hindi

[ad_1]

Amazon Plans to Launch Vertical Bazaar, Amazon,fashion vertical bazaar, Amazon vertical bazaar- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सस्ते प्रोडक्ट के लिए अमेजन ला रहा है नया प्लेटफॉर्म।

Amazon ka Sasta Vertical Bazaar: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और नए नए फैशन वाले प्रोडक्ट खरीदने का शौक रखते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म शुरू करने की तैयारी कर रहा है जहां से आप लेटेस्ट और ट्रेंडी फैशन प्रोडक्ट के साथ लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। अमेजन जल्द ही भारत में बाजार नाम से अपना एक नया प्लेटफॉर्म शुरू कर सकता है। 

अमेजन का बाजार प्लेटफॉर्म एक विशेष प्लेटफॉर्म होगा जहां पर कंपनी अपने ग्राहकों को बेहद रीजनेबल प्राइस में गैर ब्रांडेड के साथ ट्रेंडी फैशन वाला कपड़े और दूसरे लाइफस्टाइल प्रोडक्ट मिल सकेंगे। ग्राहकों के साथ साथ कंपनी व्यापारियों को भी इसमें एक बड़ी सुविधा देने जा रही है। ‘बाजार’ में प्रोडक्ट की लिस्टिंग के लिए विक्रेताओं से कंपनी किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेगी। 

600 रुपये से कम में मिलेंगे प्रोडक्ट

कंपनी ने बताया कि ट्रेंडी फैशन प्रोडक्ट को अमेजन पर एक विशेष स्टोर पर दिखाया जाएगा जिससे ग्राहकों को सस्ते प्रोडक्ट सर्च करने में आसानी होगी। बाजार प्लेटफॉर्म में जो भी प्रोडक्ट बेजे जाएंगे उनकी कीमत 600 रुपये से कम होगी। अमेजन के इस नए वर्टिकल से लाखों ग्राहकों को फायदा पहुंचने वाला है। 

समय और पैसों की होगी बचत

अगर आपको अभी तक अमेजन पर सस्ते सामान तलाशने के लिए में दिक्कत होती थी तो अब आपकी परेशानी दूर होने वाली है। अगर आपको कम दाम में लेटेस्ट फैशन या फिर दूसरे लाइफस्टाइल प्रोडक्ट खरीदने हैं तो आप Bazaar सेक्शन की तरफ जा सकते हैं। अमेजन के बाजार सेक्शन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके पैसों की बचत तो होगी साथ ही आपका समय भी बचेगा। 

यह भी पढ़ें- सीख लीजिए Aadhaar Card को लॉक करने का तरीका, हमेशा सेफ रहेगी आपकी जरूरी पर्सनल डिटेल



[ad_2]

Source link