ऐप पर पढ़ें
अमेजन की खास डील में आप वीवो के बजट स्मार्टफोन Vivo Y16 को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डील में कंपनी 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को 34 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। फोन का MRP 15,999 रुपये है। सेल में आप डिस्काउंट के बाद 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर में कंपनी इस फोन पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज में आप इस फोन की कीमत को 9,900 रुपये तक और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो के इस किफायती फोन में आपको 6.51 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
इसमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी वीवो Y16 को स्टेलर ब्लैक और ड्रिजलिंग गोल्ड कलर ऑप्शन में ऑफर कर रही है।
200MP तक के कैमरा वाले धांसू फोन, लिस्ट में सैमसंग, iPhone और वनप्लस
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।
(Photo: utterlytechie)