
[ad_1]
Samsung ने भारत में ‘Fab Grab Fest’ नाम की एक नई स्पेशल सेल की घोषणा की है। इस सेल के तहत कंपनी सैमसंग स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर और तगड़े कैशबैक दे रही है। स्मार्टफोन के अलावा, अन्य प्रोडक्ट जैसे टैबलेट, लैपटॉप, टीवी, के दौरान सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं। ग्राहक सैमसंग.कॉम, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और सैमसंग शॉप ऐप के जरिए डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे।
सैमसंग की ‘फैब ग्रैब फेस्ट’ सेल फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल और अमेज़ॅन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के साथ ओवरलैप होती है, जो 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।
बधाई हो: OnePlus की फेस्टिव सेल में इन Smartphones पर हजारों की छूट और फ्री Gifts भी
Samsung सेल में इन प्रोडक्ट्स पर इतने रुपये की छूट
> सेल के दौरान चुनिंदा गैलेक्सी Z-सीरीज़ और S-सीरीज़ स्मार्टफोन को 45% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है।
> सैमसंग की ‘फैब ग्रैब फेस्ट’ सेल के एक हिस्से के रूप में, ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं गैलेक्सी ज़ेड सीरीज, एस सीरीज, ए सीरीज, एम सीरीज और एफ सीरीज स्मार्टफोन के चुनिंदा मॉडलों पर 45% तक की छूट है।
> इसके अलावा, गैलेक्सी टैबलेट, एक्सेसरीज और वियरेबल्स खरीदने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 20% तक के कैशबैक के अलावा 41% तक की छूट मिलेगी।
> सेल के दौरान सैमसंग टीवी भी 54% तक की छूट पर उपलब्ध होंगे। यह ऑफर Neo-QLED, QLED, OLED, 4K UHD TV और The Freestyle प्रोजेक्टर के चुनिंदा मॉडलों पर लागू होगा।
> वहीं QLED और Neo QLED टीवी के 98 इंच मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को मुफ्त गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को चुनिंदा OLED, QLED और UHD टीवी मॉडल की खरीद पर मुफ्त सैमसंग साउंडबार भी मिलेगा। चुनिंदा नियो क्यूएलईडी मॉडल खरीदने वालों को 50 इंच का सेरिफ़ टीवी भी बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
कर लें तैयारी: Flipkart सेल में 10,000 रुपए से कम में मिलेंगे ये 5 गजब Smartphones
[ad_2]
Source link