
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नया बजट फोन खरीदना चाहते हैं और सेल का इंतजार कर रहे थे तो 14 जनवरी से आपको अच्छा मौका मिलने वाला है। लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 14 जनवरी से Great Republic Day Sale शुरू हो रही है। सेल के दौरान हर सेगमेंट के स्मार्टफोन्स पर धाकड़ डिस्काउंट मिलेगा लेकिन बजट सेगमेंट में पसंदीदा डिवाइसेज 10 हजार रुपये से कम में मिलने वाले हैं।
बीते वक्त की बात है, जब हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले या फिर 5G कनेक्टिविटी वाले फोन खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती थी। अब बेहद कम कीमत पर 10 हजार रुपये से भी कम कीमत वाले सेगमेंट में इन फीचर्स के साथ डिवाइसेज मिलने लगे हैं। Xiaomi से लेकर Samsung तक के धांसू फोन बेहद कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। हम टॉप डील्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।
मोटोरोला का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च; 50MP कैमरा के साथ 120Hz डिस्प्ले भी
Realme Narzo N53
रियलमी के इस स्टाइलिश स्मार्टफोन को ग्राहक 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस में 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले और Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। Narzo N53 में 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी 5000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Redmi 12C
शाओमी के इस फोन को अमेजन से ग्राहक 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं और इसमें 6.71 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम मिलती है। 50MP डुअल कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की 5000mAh बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
8GB रैम वाला फोन 6000 रुपये से कम में, स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी
Samsung Galaxy M04
सैमसंग के इस बजट फोन को अमेजन से 8,028 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है और यह कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट की है। फोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले और MediTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है। बैक पैनल पर 13MP डुअल कैमरा वाले फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है।
[ad_2]
Source link