Home Tech & Gadget Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन अब होगा सस्ता, नया ऐड-टियर ला रही है कंपनी

Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन अब होगा सस्ता, नया ऐड-टियर ला रही है कंपनी

0
Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन अब होगा सस्ता, नया ऐड-टियर ला रही है कंपनी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना जल्द यूजर्स के लिए सस्ता होने वाला है। सामने आया है कि अमेजन अपनी प्राइम वीडियो सेवा के लिए एक ऐड-सपोर्टेड टियर पर विचार कर रही है। इसका मतलब है कि जल्द कुछ ऐसे प्लान्स का सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा, जिसमें वीडियो कंटेंट के बीच विज्ञापन दिखाए जाएंगे। The Wall Streen Journal ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कई सप्ताह से ऐड-टियर से जुड़ी चर्चा तेजी से चल रही थी और अब कंपनी इससे जुड़ा बड़ा बदलाव करने जा रही है। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने भी चुनिंदा मार्केट्स में कम कीमत पर अपना ऐड-सपोर्टेड प्लान लॉन्च किया है। डिज्नी+ हॉटस्टार की ओर से भी ऐसा सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम की कोशिश ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने की होगी। 

फ्री अमेजन प्राइम का हो गया जुगाड़, इन दो रीचार्ज प्लान्स में से चुनें आप

स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में आ रहा है ठहराव

बीते कुछ महीनों से स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में नए साइन-अप्स की संख्या में कमी आई है और अमेजन प्राइम को भी अपने मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान महंगे करने पड़े हैं। प्लेटफॉर्म्स से नए सब्सक्राइबर्स ना जुड़ने के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है और मौजूदा स्ट्रेटजी में बदलाव करने पड़े हैं। नेटफ्लिक्स ने अब पासवर्ड शेयरिंग रोकने के लिए भी जरूरी कदम उठाए हैं और यूजर्स अपने दोस्तों के अकाउंट से वीडियो स्ट्रीमिंग नहीं कर सकेंगे। 

कई चैनल्स के साथ अमेजन कर रही है बात

WSJ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन इन दिनों अपने ऐड-टियर प्लान के लिए वार्नर ब्रोज, डिस्कवरी और पैरामाउंट ग्लोबल के साथ बात कर रही है। हालांकि, इन तीनों ही कंपनियों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है लेकिन जल्द इससे जुड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें, प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर स्पोर्ट्स कवरजे के बीच में पहले ही विज्ञापन दिखाए जाते हैं। 

फ्री में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन चाहिए? इन प्लान्स से करना होगा रीचार्ज

इतनी है अमेजन प्राइम प्लान्स की कीमत

भारत में अमेजन प्राइम के कई सब्सक्रिप्शन प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनकी कीमत 299 रुपये से शुरू होती है। कंपनी का मंथली प्लान 299 रुपये, क्वार्टरली प्लान 599 रुपये और एनुअल प्लान 1,499 रुपये का है। इसके अलावा एनुअल प्राइम लाइट प्लान 999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। लाइट प्लान के साथ प्राइम म्यूजिक, प्राइम गेमिंग या ई-बुक्स का ऐक्सेस नहीं मिलता और केवल SD क्वॉलिटी में कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। 

[ad_2]

Source link