Home Tech & Gadget Amazon Prime समेत 8 OTT सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री, छा गया ये सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान

Amazon Prime समेत 8 OTT सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री, छा गया ये सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान

0
Amazon Prime समेत 8 OTT सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री, छा गया ये सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

OTT के इस युग में हर कोई ऐसे प्लान ढूंढ रहा है, जो किफायती भी हो और साथ में ढेर सारे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन प्रदान करें। आज हम आपको एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको तेज इंटरनेट स्पीड, अनलिमिटेड डेटा के साथ ढेर सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन सबकुछ मिलेगा। आज, हम आपको Connect Broadband के एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो Amazon Prime, SonyLIV, ZEE5 Premium समेत कुल 8 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। आइए इस प्लान पर एक नजर डालते हैं…

कनेक्ट ब्रॉडबैंड के 999 रुपये के प्लान में इतने सारे फायदे

दरअसल हम बात कर रहे हैं कनेक्ट ब्रॉडबैंड के 999 रुपये के प्लान के बारे में। इस प्लान में आपको 100 Mbps की तेजतर्रा स्पीड मिलती है। तेज स्पीड के अलावा प्लान में 3.3TB मंथली डेटा और 8 OTT प्लेटफॉर्म के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। ये आठ ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं- SonyLIV, ZEE5 Premium, Voot Select, ShemarooMe, MXGold, Discovery+, Amazon Prime और EpicON। इस प्लान में हर महीने यूएसए/कनाडा के लिए 500 मिनट की आईएसडी कॉलिंग भी शामिल है। 

अब महंगा पड़ेगा 499 रुपये का ये प्रीपेड प्लान, कंपनी ने चुपके से घटाई वैलिडिटी

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, उपभोक्ताओं के लिए इंटरनेट स्पीड घटकर 10 Mbps हो जाती है। प्लान के साथ पेश किया गया FUP डेटा किसी भी घर के लिए पर्याप्त से अधिक है। ध्यान दें कि जीएसटी ऊपर बताई प्लान की कीमत में अलग से लागू होगा।

 

[ad_2]

Source link