Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetAmazon Prime Day: इन Smart TV मॉडल्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, ये...

Amazon Prime Day: इन Smart TV मॉडल्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, ये रहीं टॉप डील्स


शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 15 जुलाई से Prime Day 2023 सेल शुरू हो रही है, जो 16 जुलाई तक चलेगी। यानी कि केवल दो दिनों के लिए इस सेल का फायदा उठाया जा सकेगा। इस सेल में अलग-अलग कैटेगरी के ढेरों प्रोडक्ट्स सस्ते में मिल रहे हैं और लिमिटेड टाइम डील्स में उनपर खास ऑफर्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं।  अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं तो इस सेल में ढेरों मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। आप नीचे दिए गए मॉडल्स में से अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं। 

Redmi 4K Ultra HD Android Smart LED TV (43-inch) 

रेडमी का यह स्मार्ट टीवी मॉडल 43 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 4K (3840×2160) डिस्प्ले दिया गया है। क्वॉड कोर प्रोसेसर वाले इस टीवी को 44 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

केवल 15 हजार रुपये में 60,000 रुपये वाला 4K Smart TV, सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर


OnePlus Y Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV (50-inch)

वनप्लस का प्रीमियम टीवी खरीदना चाहते हैं तो Y-सीरीज का 4K मॉडल सेल के दौरान अमेजन पर 33 पर्सेंट छूट के साथ खरीदा जा सकता है। ऑफर्स के चलते इसकी कीमत 30,999 रुपये हो गई है। यह बड़ी स्क्रीन वाला टीवी 24W ऑडियो आउटपुट वाले डुअल स्पीकर Dolby Audio सपोर्ट के साथ देता है और इसमें HDMI और USB जैसे ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी दिए गए हैं। 

OnePlus Y Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV (43-inch)

बेजल-लेस डिजाइन और 4K डिस्प्ले के साथ आने वाले OnePlus के ही इस स्मार्ट टीवी मॉडल पर सेल में 35 पर्सेंट छूट मिल रही है। ग्राहक इस टीवी को 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी में फ्रेमलेस डिजाइन के अलावा स्मार्ट कनेक्टिविटी का  विकल्प मिलता है और वनप्लस फोन को इसके रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। टीवी में दो USB और तीन HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं। 

Westinghouse Full HD Android LED TV (43 inches)

अगर आपका बजट 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं है तो अमेजन पर यह मॉडल सबसे अच्छी कीमत पर मिल रहा है। इसे अमेजन सेल में छूट के बाद 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में इस टीवी पर और भी छूट मिल जाएगी। Android TV सॉफ्टवेयर के साथ आने वाले इस टीवी में ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है और IPS ग्रेड DLED पैनल मिलता है। 

Samsung Smart TV पर 40 पर्सेंट की छूट, बजट प्राइस में मिल रही बड़ी स्क्रीन

iFFALCON S Series HD Ready Smart TV (32 inches)

स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए अगर बहुत कम बजट है तो 10,000 रुपये से कम में iFFALCON स्मार्ट टीवी पर बेस्ट डील मिल रही है। इस टीवी का MRP तो 19,999 रुपये के है लेकिन अमेजन सेल के चलते यह 55 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में लिस्टेड है। इस टीवी में 32 इंच का HD रेडी डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। दमदार ऑडियो के लिए इसमें Dolby Audio सपोर्ट वाले 24W स्पीकर्स दिए गए हैं। 

TCL S Series Full HD Smart Android LED TV (40-inch)

अगर बजट 20,000 रुपये से कम है तो TCL की S-सीरीज का बड़ा टीवी आप केवल 18,990 रुपये कीमत पर खरीद सकेंगे। इस टीवी मॉडल पर 54 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह टीवी 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है और इसमें फुल HD रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। टीवी में डुअल-बैंड WiFi का विकल्प मिलता है। 

SANSUI 4K Ultra HD Smart LED Google TV (75-inch)

घर को सिनेमाहॉल बनाने का मन है तो Sansui के 75 इंच स्क्रीन वाले इस टीवी मॉडल पर पूरे 40 पर्सेंट छूट अमेजन प्राइम डे सेल में मिल रही है। इस मॉडल में Google TV OS मिलता है, यानी कि यूजर्स बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के अलावा गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल भी इसे कंट्रोल करने और कंटेंट नेविगेशन के लिए कर सकते हैं। इसकी कीमत घटकर 74,990 रुपये हो गई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments