Home Tech & Gadget Amazon Prime Day Sale में मौका, हर कीमत वाले फोन्स की टॉप डील्स एकसाथ; पूरी लिस्ट

Amazon Prime Day Sale में मौका, हर कीमत वाले फोन्स की टॉप डील्स एकसाथ; पूरी लिस्ट

0
Amazon Prime Day Sale में मौका, हर कीमत वाले फोन्स की टॉप डील्स एकसाथ; पूरी लिस्ट

[ad_1]

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 15 जुलाई यानी कि कल से Prime Day सेल शुरू हो रही है, जो सिर्फ दो दिनों तक चलेगी। सेल शुरू होने से पहले अमेजन ने इसमें स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले बंपर डिस्काउंट का खुलासा कर दिया है और बताया कि किस फोन पर सबसे ज्यादा छूट मिलने वाली है। Samsung Galaxy M14 से लेकर iPhone 14 Pro Max तक हर सेगमेंट में फोन सस्ते हुए हैं और हम अलग-अलग सेगमेंट की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स आपके लिए एकसाथ लेकर आए हैं। 

20,000 रुपये से कम में 5G फोन डील्स 

बजट प्राइस पर नया फोन चाहिए तो बैंक ऑफर्स के साथ Samsung Galaxy M14 5G को 12,490 रुपये में खरीदने का मौका अमेजन सेल में मिलने वाला है। वनप्लस के बजट डिवाइसेज OnePlus Nord CE 2 Lite और OnePlus Nord CE 3 Lite भी बड़ी छूट के बाद खरीदे जा सकेंगे। अगर आपको 10,000 रुपये कीमत के आसपास फोन चाहिए तो Redmi 11 Prime 4G की कीमत सेल में घटकर केवल 9,999 रुपये रह जाएगी। 

15 हजार रुपये से कम में 108MP कैमरा और 16GB रैम वाला फोन, बंपर डिस्काउंट

30,000 रुपये से कम में ये फोन हैं बेस्ट

मिडरेंज सेगमेंट में करीब 26,999 रुपये कीमत पर Samsung Galaxy A34 5G खरीदा जा सकता है, जिसकी ओरिजनल कीमत 30,999 रुपये के करीब है। बैंक कार्ड ऑफर के साथ फोन सस्ते में मिल रहा है। वहीं, जो ग्राहक Redmi 50i खरीदना चाहते हैं वे इसे ऑफर्स के बाद 22,499 रुपये में खरीद पाएंगे।

40,000 रुपये तक बजट में खरीदें ये फोन

बजट 40,000 रुपये के आसपास है तो iQOO 9T 5G को दमदार प्रोसेसर के साथ केवल 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं बैंक ऑफर के साथ इस फोन का इफेक्टिव प्राइस 40,049 रुपये हो गई है। इस सेगमेंट में OnePlus 11R भी खरीदा जा सकता है और प्राइस ड्रॉप के बाद इसे 38,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। iQOO Neo 7 Pro को ग्राहक 31,999 रुपये में खरीद पाएंगे। 

अमेजन डील में 1000 रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टवॉच, असली कीमत है 6000 रुपये

60,000 रुपये से कम में इनपर बड़ी छूट

प्रीमियम सेगमेंट में Samsung Galaxy S23 को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है और इसका इफेक्टिव प्राइस 73,999 रुपये रह गया है। वहीं अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो आप Motorla Razr 40 को सेल में 54,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा शाओमी का सबसे पावरफुल फोन Xiaomi 13 Pro बंपर छूट के बाद 71,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

1 लाख रुपये से ज्यादा में प्रीमियम डील्स

अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन्स रखने के शौकीन हैं और 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो iPhone 14 Pro Max पर मिल रही डील आपको रास आएगा। ऐपल का सबसे महंगा फोन छूट के बाद Amazon Prime Day Sale में 1,29,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, सैमसंग का सबसे महंगा एंड्रॉयड फोन Galaxy S23 Ultra सेल में 1,15,999 रुपये में मिलने वाला है। 

[ad_2]

Source link