
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी। इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, पीसी आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर सबसे बड़ी छूट और शानदार की पेशकश की जाएगी। सेल में पहले कंपनी ने शेयर करना शुरू कर दिया है कि वह कौनसे प्रोडक्ट पर कितने रुपये की छूट देगी। वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाले रेडमी के फोन Redmi Note 12 5G पर भी 5000 रुपये से ज्यादा की छूट मिलने का खुलासा हुआ है। ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा और इंतज़ार कर लें।
Redmi Note 12 5G अमेजन सेल में मिलेगा बम्पर डिस्काउंट पर
Redmi Note 12 5G के 4GB + 128GB वैरिएंट की भारत में कीमत फिलहाल रुपए 15,999 है। लेकिन अमेजन सेल में फोन के इस वैरिएंट को 10,800 रुपये में बेचा जायेगा (इस प्राइस में बैंक ऑफर्स शामिल हैं)। यानी की सेल में आप इस फोन को 5,198 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। हैंडसेट फ्रॉस्टेड ग्रीन, मैट ब्लैक और मिस्टिक ब्लू रंगों में उपलब्ध है।
खुशखबरी: 8 अक्टूबर से 4500 रुपए सस्ता मिलेगा Samsung का कम कीमत वाला 5G फोन
Redmi Note 12 5G स्पेसिफिकेशंस
6.67-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले के साथ, Redmi Note 12 5G 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ आता है।
डुअल नैनो सिम समर्थित Redmi Note 12 5G 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 द्वारा संचालित है जो एक एकीकृत एड्रेनो 619 GPU, 11GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 12-आधारित MIUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है।
Redmi Note 12 5G पीछे 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और फ्रंट में 13-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसमें धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP53 रेटिंग भी है।
मचने वाली है लूट: अगले हफ्ते से जबरदस्त Discount पर मिलेंगे Realme के ये 5G स्मार्टफोन्स
[ad_2]
Source link