Home Tech & Gadget Amazon Summer Sale की बेस्ट डील्स का हो गया खुलासा, देखें कौनसे फोन, टीवी, एसी पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट

Amazon Summer Sale की बेस्ट डील्स का हो गया खुलासा, देखें कौनसे फोन, टीवी, एसी पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट

0
Amazon Summer Sale की बेस्ट डील्स का हो गया खुलासा, देखें कौनसे फोन, टीवी, एसी पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट Amazon अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रेट समर सेल शुरू करने वाला है। ये सेल 4 मई, 2023 से शुरू होगी और इस धमाकेदार सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम एप्लायंसेज सहित कई प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी। Amazon Prime मेंबर्स को सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा। प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने बैंक ऑफर्स की भी घोषणा की है जो सेल के दौरान उपलब्ध होंगे।

इस सेल में आईसीआईसीआई और कोटक बैंक कार्ड धारकों को सीधा फायदा होगा और वो 10% इंस्टेंट बचत कर पाएंगे। अमेजन की सेल में यूजर्स एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल: 

 

ये भी पढ़ें:- हाथ से न जाने दें मौका! iPhone 13 और iPhone 14 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, यहां मिल रही जबरदस्त डील

 

Amazon Great Summer Sale में इन चीजों पर धमाकेदार छूट 

> सबसे पहले इस सेल में मिलने वाले मोबाइल की बात करते हैं, सेल में वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट को 18,499 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसी तरह, Redmi 12C सेल में 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, OnePlus Bullets Z2 को 1,599 रुपये में खरीद सकेंगे।

> अमेज़न ग्रेट समर सेल में खरीदारों को स्मार्ट टीवी पर 60% तक की छूट मिलेगी। सेल पेज से पता चलता है कि वनप्लस वाई सीरीज़ एचडी रेडी एलईडी एंड्रॉयड टीवी 14,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा।

 

ये भी पढ़ें:- डब्बा TV को कहे बाय-बाय! सिर्फ 6,499 रुपये में मिलेगा Smart TV, जानें क्या है ऑफर

 

> वहीं एलजी 190एल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 17,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

> एलजी 1.5 टन 5 स्टार एआई डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी 46,490 रुपये में उपलब्ध होगा।

> ज़ेब्रोनिक्स हेज़ वायरलेस माउस को 249 रुपये में उपलब्ध होगा।

> फायर-बोल्ट निंजा सॉल प्रो प्लस स्मार्टवॉच 1,699 रुपये में उपलब्ध होगी। 

> Boat Rockerz 255 Pro+ नेकबैंड 3,999 रुपये से कम में उपलब्ध होगा।

 

[ad_2]

Source link