हाइलाइट्स
यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पत्रकार का डोनाल्ड ट्रम्प ने किया अपमान
महिला पत्रकार के खिलाफ अपमानजनक शब्द और मुकदमा करने की धमकी दी
1996 का केस फिर उठा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की बढ़ी मुश्किलें
न्यूयॉर्क. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार (Female Journalist) के मुकदमे पर ट्रंप ने सवाल उठाया है. स्तंभकार ई. जीन कैरोल द्वारा दायर मुकदमे में एक अदालत द्वारा शुक्रवार को जारी ट्रंप की गवाही के अंशों में महिला पत्रकार के खिलाफ अपमानजनक शब्द और मुकदमा करने की धमकी शामिल है. जीन कैरोल द्वारा दायर मुकदमे में अक्टूबर में दर्ज ट्रंप के बयान के अंश सार्वजनिक रूप से जारी किए गए हैं, क्योंकि एक संघीय न्यायाधीश ने इसे सीलबंद रखने के ट्रंप के वकीलों के अनुरोध को खारिज कर दिया था.
ट्रंप के बयान के अनुसार, ‘‘महिला ने कहा कि मैंने उसके साथ कुछ ऐसा किया जो कभी नहीं हुआ. ऐसा कुछ नहीं हुआ था. मैं इस महिला के बारे में कुछ नहीं जानता.’’ ये अंश ट्रंप और कैरोल के एक वकील के बीच हुई तीखी बहस को उजागर करते हैं. बयान के कुछ अंश उसी दिन जारी किए गए जब संघीय न्यायाधीश लुईस ए. कापलान ने भी कैरोल के मानहानि और बलात्कार के आरोप वाले दो मुकदमों को खारिज करने के ट्रंप के वकीलों के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था. इस संबंध में अप्रैल में सुनवाई की उम्मीद है.
एलन मस्क का Tesla को लेकर ट्वीट करना पड़ा महंगा, मामला बना गले की फांस, अब चलेगा फ्रॉड का मुकदमा
ट्रंप ने कहा कि 1990 के दशक के मध्य में मैनहट्टन में किसी दुकान में वह कैरोल से कभी नहीं मिले. अपनी दिन भर की गवाही में ट्रंप ने उन्हें एक बलात्कारी के रूप में चित्रित किए जाने को लेकर कैरोल पर हमला किया. साल 2019 में कैरोल की एक किताब प्रकाशित हुई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था 1995 के अंत में और 1996 की शुरुआत में मैनहट्टन स्थित एक दुकान में मुलाकात के बाद मौका मिलते ही ट्रंप ने ड्रेसिंग रूम में उनका उत्पीड़न किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America News, Donald Trump, Sexual Assault
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 12:37 IST