Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeNationalAmrit Ratna 2023: नितिन गडकरी समेत मोदी सरकार के 7 बड़े मंत्री...

Amrit Ratna 2023: नितिन गडकरी समेत मोदी सरकार के 7 बड़े मंत्री बढ़ाएंगे अमृत रत्न सम्मान की शोभा


हाइलाइट्स

‘अमृत रत्न’ सम्मान के मौके पर नितिन गडकरी समेत 7 मंत्री रहेंगे मौजूद.
सरोद वादक अमान अली बंगश और अयान अली बंगश भी इस मौके पर मौजूद रहने वाले हैं.
इस बार के अमृत रत्न सम्मान के लिए जूरी ने नामों का चयन कर लिया है.

नई दिल्ली. देश के नंबर न्यूज चैनल न्यूज18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न’ सम्मान (Amrit Ratna Honour) समारोह के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के 7 बड़े मंत्री विशेष मेहमान के तौर पर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाएंगे. इनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही सरोद वादक अमान अली बंगश और अयान अली बंगश भी इस मौके पर विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद रहने वाले हैं.

इस बार का अमृत रत्न सम्मान आमिर खान, उस्ताद अमजद अली खान, अमिताभ कांत, आशा पारेख, एम.सी. मैरी कॉम, शिव नादर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह, योगेन्द्र सिंह यादव (परमवीर चक्र), संजय कुमार (परमवीर चक्र), डॉ. कृष्णा एल्ला, सुचित्रा एल्ला, चंद्रकांत सोमपुरा और टीम चंद्रयान को दिया जाएगा. ‘अमृत रत्न’ के मंच से उन हस्तियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपने उल्लेखनीय कार्यों से देश का नाम रोशन किया है. अमृत रत्न सम्मान के लिए शख्सियतों का चुनाव एक विश्वसनीय ज्यूरी करती है. इस जूरी में पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई, पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक, शास्त्रीय नृत्यांगना और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह, पूर्व एथलीट और राज्यसभा सांसद पीटी उषा एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक सेठ शामिल हैं.

Amrit Ratna 2023: न्यूज18 इंडिया के ‘अमृत रत्न’ कार्यक्रम की तारीख तय, इस दिन होगा देश का सबसे बड़ा सम्मान समारोह

देश के सबसे पसंदीदा न्यूज चैनल न्यूज 18 इंडिया की इस पहल का आगाज देश के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रखा गया. अमृत रत्न सम्मान का पहला संस्करण 2022 में दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित हुआ था. जिसमें देश का मान बढ़ाने वाली 9 हस्तियों को अमृत रत्न से सम्मानित किया गया था. जिनमें एन.आर नारायण मूर्ति, हरिप्रसाद चौरसिया, अदार पूनावाला, टेसी थॉमस, पीटी उषा, पंकज त्रिपाठी, रजनीकांत, डॉ. नरेश त्रेहन और बछेंद्री पाल शामिल थीं. भारत के इन अनमोल रत्नों को टेलीविजन इतिहास की सबसे बड़ी और विश्वसनीय जूरी ने चुना था. अमृत रत्न कार्यक्रम का टीजर पहले ही जारी हो गया है और कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है.

Tags: Amrit Ratna, Amrit Ratna 2023, Amrit Ratna Honour, News18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments