Home National Amrit Ratna 2023: न्यूज18 इंडिया के ‘अमृत रत्न’ कार्यक्रम की तारीख तय, इस दिन होगा देश का सबसे बड़ा सम्मान समारोह

Amrit Ratna 2023: न्यूज18 इंडिया के ‘अमृत रत्न’ कार्यक्रम की तारीख तय, इस दिन होगा देश का सबसे बड़ा सम्मान समारोह

0
Amrit Ratna 2023: न्यूज18 इंडिया के ‘अमृत रत्न’ कार्यक्रम की तारीख तय, इस दिन होगा देश का सबसे बड़ा सम्मान समारोह

[ad_1]

नई दिल्लीः देश के नंबर न्यूज चैनल न्यूज18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न’ सम्मान (Amrit Ratna Honour) की तारीख की घोषणा हो गई है. न्यूज18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न’ के दूसरे संस्करण का आयोजन 10 अक्टूबर 2023 को हो रहा है. ‘अमृत रत्न’ कार्यक्रम में भारत की उन शख्सियतों का सम्मान किया जाता है, जिनका काम ही उनकी पहचान है और जिन्होंने अपनी अलग सोच, निरंतर लगन और अपने उल्लेखनीय कार्य से देश का मान बढ़ाया हो. फिलहाल, अमृत रत्न कार्यक्रम का टीजर जारी हो गया और कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है.

दरअसल, ‘अमृत रत्न’ के मंच से उन हस्तियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपने उल्लेखनीय कार्यों से दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. अमृत रत्न सम्मान के शख्सियतों का चुनाव विश्वसनीय ज्यूरी करेगी, जिसका गठन हो गया है. इस जूरी में पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई, पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक, शास्त्रीय नृत्यांगना और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह, पूर्व एथलीट और राज्यसभा सांसद पीटी उषा एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक सेठ शामिल हैं.

Amrit Ratna 2023 VIDEO: किन्हें मिलेगा अमृत रत्न सम्मान ? TV दुनिया की सबसे विश्वसनीय जूरी फिर करेगी फैसला

कौन-कौन हुए थे सम्मानित
बता दें कि पिछले साल यानी 2022 में हुए अमृत रत्न के संस्करण में कई हस्तियों को सम्मानित किया गया था, जिनमें एन.आर नारायण मूर्ति, हरिप्रसाद चौरसिया, अदार पूनावाला, टेसी थॉमस, पीटी उषा, पंकज त्रिपाठी, रजनीकांत, डॉ. नरेश त्रेहन और बछेंद्री पाल शामिल थीं. दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए जाने और अमृत रत्न की कामयाबी ने इसे सबसे प्रतिष्ठित सम्मान बना दिया है. अब यह संस्करण पहले संस्करण के मुकाबले और ज्यादा भव्य होने वाला है.

Amrit Ratna 2023: न्यूज18 इंडिया के 'अमृत रत्न' कार्यक्रम की तारीख तय, इस दिन होगा देश का सबसे बड़ा सम्मान समारोह

कहां हुआ था अमृत रत्न सम्मान का पहला संस्करण
‘अमृत रत्न’ सम्मान के पहले संस्करण में साल 2022 में दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में देश की 9 हस्तियों को सम्मानित किया गया था. अमृत रत्न के पहले संस्करण के मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मनसुख मांडविया, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अनुराग सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे थे.

Tags: Amrit Ratna, Amrit Ratna 2023, Amrit Ratna Honour

[ad_2]

Source link