Home National Amritpal Singh: अमृतपाल भगोड़ा घोषित, पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चप्पे-चप्पे पर चल रही है तलाशी

Amritpal Singh: अमृतपाल भगोड़ा घोषित, पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चप्पे-चप्पे पर चल रही है तलाशी

0
Amritpal Singh: अमृतपाल भगोड़ा घोषित, पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चप्पे-चप्पे पर चल रही है तलाशी

[ad_1]

चंडीगढ़. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया है. जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस के जवान जुटे हुए हैं. वहीं अब तक उसके 78 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और गहनता से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अमृतपाल की दो कारों जब्त करने के साथ ही उसके गनर को भी पकड़ लिया गया है. उसकी हथियारों की वैधता की जांच की जा रही है.

वहीं अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने एएनआई से कहा कि हमारे पास उनके (अमृतपाल सिंह) बारे में सही जानकारी नहीं है. पुलिस ने हमारे घर पर 3-4 घंटे तक तलाशी ली. उन्हें कुछ भी अवैध नहीं मिला. जब वह घर से निकले तो पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए था. पंजाब पुलिस के अनुसार अमृतपाल के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कई खालिस्तान समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है. अमृतपाल सिंह के साथ उसके सहयोगी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः विदेश जाने की फिराक में था अमृतपाल सिंह, अब लग सकता है राजद्रोह कानून

बता दें कि वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल अपने कुछ साथियों के साथ फरार हैं. इस बीच पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है. माहौल बिगड़ने की आशंका में पंजाब में रविवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पुलिस ने बताया कि शनिवार को जानकारी मिली थी कि अमृतपाल जालंधर की शाहकोट मलसियां रोड पर साथियों के साथ पहुंचा हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने मौके से संगठन के सात लोगों को गिरफ्तार किया.

इस बीच, अमृतपाल भाग गया. अमृतपाल पर दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं. अपने करीबी लवप्रीत सिंह की गिरफ्तारी से नाराज अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ अजनाला थाने पर हमला कर दिया था.

Tags: Amritpal Singh, Punjab Police

[ad_2]

Source link