Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalAmritpal Singh News: भगौड़े अमृतपाल सिंह को लेकर नेपाल में हाई अलर्ट!...

Amritpal Singh News: भगौड़े अमृतपाल सिंह को लेकर नेपाल में हाई अलर्ट! सारे एयरपोर्ट पर बढ़ाया गया पुलिस का पहरा


हाइलाइट्स

अमृतपाल के नेपाल से दुबई, कतर, सिंगापुर, बैंकॉक भागने की योजना की जानकारी
दूतावास के पत्र ल‍िखे जाने के बाद से पूरे नेपाल में हाई अलर्ट घोषित
भारत से सटे हुए सभी सीमा नाका पर चेक जांच की प्रक्रिया को क‍िया सख्‍त

नेपाल. खाल‍िस्‍तानी समर्थक (Khalistani Supporter) अमृतपाल स‍िंह (Amritpal Singh) अभी तक सुरक्षा एजेंस‍ियों के चंगुल से बाहर है. पंजाब पुल‍िस और दूसरी सुरक्षा एजेंस‍ियां लगातार उसकी धरपकड़ के ल‍िए तमाम जगहों पर दब‍िश दे रही हैं, लेक‍िन वह पकड़ में नहीं आ पा रहा है. अमृतपाल सिंह के पंजाब से फरार होकर अब नेपाल (Nepal) में छ‍िपे होने की खुफ‍िया जानकारी म‍िल रही है. बताया जा रहा है क‍ि भारत से भागकर अमृतपाल नेपाल में छ‍िपा हुआ है और यहां से उसके हुल‍िया बदलकर व‍िदेश भागने की आशंका है. इस मामले को लेकर भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने नेपाल सरकार (Nepal Government) को पत्र भी ल‍िखा है.

भारतीय दूतावास ने नेपाल के सुरक्षाकर्मियों को अमृतपाल की अलग-अलग तस्वीरें भी साझा की है. दूतावास के पत्र में लिखा है कि वो या तो अपनी पासपोर्ट या किसी फर्जी पासपोर्ट पर भी सफर कर सकता है. अमृतपाल के नेपाल (Nepal) से दुबई, कतर, सिंगापुर, बैंकॉक भागने की योजना होने की जानकारी है. साथ ही इन सभी देशों के ल‍िए भरी जाने वाली उड़ानों के विमान यात्रियों की जांच सख्ती से की जा रही है.

Amritpal Singh: बब्बर खालसा से जुड़ी अमृतपाल की NRI पत्‍नी, ‘वारिस पंजाब दे’ को तो नहीं करती फंड‍िंग? बैंक अकाउंट खंगाल रही पुलिस

भारतीय खुफिया विभाग को यह आशंका है कि अमृतपाल नेपाल से पाकिस्तानी दूतावास (Pakistan Embassy) के सहयोग से फर्जी पासपोर्ट के सहारे भागने की कोशिश करेगा. भारत सरकार (India Government)के तरफ से आधिकारिक जानकारी दिए जाने के बाद से पूरे नेपाल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

भारत से सटे हुए सभी सीमा नाको पर चेक जांच प्रक्रिया को सख्‍त कर द‍िया गया है. संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है. भारत से आने वाले लोगों के परिचय पत्र की जांच की जा रही है. शंका के आधार पर नेपाल के भीतर कई जगहों पर दबिश दी जा रही है.

काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्‍ट्रीय विमानस्थल और भैरहवा में रहे गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल को भी हाई अलर्ट पर रखा हुआ है. नेपाल के सभी होटल, गेस्‍ट हॉउस और लॉज में अमृतपाल की फोटो को सर्कुलेट कर दिया गया है. खुफ‍िया एजेंस‍ियों ने अब उसकी धरपकड़ के ल‍िए और सख्‍त रूख अख्‍त‍ियार क‍िया है. वह उसको क‍िसी भी सूरत में व‍िदेश भागने से पहले दबोचने की कोश‍िश में जुटी हैं.

Tags: Amritpal Singh, Amritpal Singh News, Indian Embassy, Khalistani



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments