Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeLife StyleAnant-Radhika Pre Wedding: कैटरीना-विक्की ने सादगी में ही लूट ली महफिल, बेहद...

Anant-Radhika Pre Wedding: कैटरीना-विक्की ने सादगी में ही लूट ली महफिल, बेहद एलिगेंट लुक में नजर आई जोड़ी, देखें तस्वीर


Katrina-Vicky Party Dress: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में किया गया. तीन दिन के इस भव्य आयोजन में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इसमें कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी शामिल हुए. वालीबुड की इस क्यूट जोड़ी ने पारंपरिक परिधान और सादगी से ही महफिल लूट ली. दूसरे और तीसरे दोनों दिन कटरीना और विक्की के स्‍टाइल‍िश लुक ने सभी का द‍िल जीता. आयोजन में शिरकत करने के बाद कटरीना ने अपनी तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं. यहां देखें तस्वीर-

आयोजन के तीसरे द‍िन एक्‍ट्रेस कटरीना कैफ ने सफेद लहंगा और फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज पहना है. साथ ही मैचिंग ट्रांसपेरेंट दुपट्टा भी कैरी किया है. इस शानदार परिधान में कैट हुस्न की मल्लिका लग रही हैं. कैटरीन की इस खूबसूरत लुक ने सभी का ध्‍यान खींचा है.

इसके साथ ही कटरीना कैफ ने अपने इस शानदार लुक को इयररिंग्स, रिंग्स और एक हार के साथ एक्सेसराइज किया. इस परिधान और इयररिंग्स में वे किसी रानी से कम नहीं लग रहीं हैं. उनकी यह जोड़ी आयोजन में एकदम अलग दिख रही थी.

इसके साथ ही कटरीना के हैंडसम पति विक्की कौशल उनके साथ क्यूट सा पोज देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान विक्की ने ब्लैक एंड सिल्वर शेरवानी पहनी है. इस परिधान में दोनों वालीबुड दिग्गज काफी प्यारे लग रहे हैं.

इस भव्य आयोजन को कैमरे में कैद कर तस्वीर को इंस्टा पर शेयर किया गया है. इस शानदार जोड़ी की इन फोटो पर उनके फैंस क्यूटेस्ट कपल, क्यूटनेस ओवरलोडेड, रॉयल, स्टनर, कैटी का लहंगा, सो हॉट और किंग क्वीन जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं.

Tags: Fashion, Lifestyle, New fashions





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments