
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Xiaomi HyperOS rollout in India: भारतीय मार्केट में लेटेस्ट Redmi Note 13 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि भारत में भी यूजर्स को इसके नए ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS का अपडेट साल 2024 में दिया जाएगा। बता दें, HyperOS को कंपनी Android पर आधारित MIUI सॉफ्टवेयर स्किन के विकल्प के तौर पर लेकर आई है।
शाओमी का HyperOS फुल-फ्लेज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है और Android या iOS की तरह ही ढेरों फीचर्स ऑफर करता है। कंपनी ने पहले ही चीन में अपने डिवाइसेज HyperOS के साथ लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं और अब भारत में इसकी शुरुआत होने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि जनवरी, 2024 में ही भारतीय यूजर्स को पहले HyperOS अपडेट दिया जाएगा।
Xiaomi के 5G फोन पर 7000 रुपये की छूट, अब 10 हजार रुपये के करीब पहुंची कीमत
सबसे पहले इन डिवासेज को अपडेट
कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर नए बदलाव की घोषणा की है और लिखा है कि जनवरी, 2024 में HyperOS का भारत में रोलआउट शुरू हो जाएगा। सबसे पहले यह अपडेट पाने वाले डिवाइसेज में कंपनी का फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Pro और Xiaomi Pad 6 शामिल हैं। दावा है कि अपडेट के बाद बिल्कुल नया यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा।
पिछले साल चीन में आया था यह OS
शाओमी ने पहली बार HyperOS की घोषणा पिछले साल 23 अक्टूबर को इसकी होम-कंट्री चीन में की थी। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को ‘ह्यूमन सेंट्रिक’ बताया गया है और इसे शाओमी के इकोसिस्टम का हिस्सा बनाया जाएगा। यह ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी के स्मार्टफोन्स और मोबाइल डिवाइसेज के अलावा स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स और कार का हिस्सा भी बनाया जाएगा।
नए साल पर 12,000 रुपये सस्ता हुआ iPhone 15, इन ऐपल डिवाइसेज पर भी बड़ी छूट
नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओपेन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) पर आधारित है और Android 14 के साथ यह शाओमी डिवाइसेज में यूजर्स को ढेरों नए फीचर्स देगा। इसमें शाओमी के स्मार्ट डिवाइसेज स्वीट ओपेन सोर्स Xiaomi Vela System को भी शामिल किया गया है, जिससे डिवाइसेज में बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा मिले। मशीन लर्निंग के साथ यह सिस्टम यूजर्स की आदतें समझ सकता है।
[ad_2]
Source link