अगर आपका Android स्मार्टफोन गुम जाए, तो उसे ढूंढना तब बेहद मुश्किल काम हो जाता है, जब वो बंद हो। वैसे तो Google का फाइंड माय डिवाइस फीचर, बेहद उपयोगी है, लेकिन इसकी भी अपनी लिमिटेशन हैं, खासकर जब डिवाइस कनेक्ट न हो। लेकिन Android 15 के साथ, लोगों का यह टेंशन खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि एंड्रॉयड 15 के साथ, गूगल का लक्ष्य एक नया पावर ऑफ फाइंडिंग एपीआई पेश करके इस समस्या से निपटना है।
बंद डिवाइस भी ढूंढ निकालेगा एंड्रॉयड 15
एंड्रॉयड पुलिस की एक नई रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि एपीआई, डिवाइस के बंद होने पर भी ढूंढने में कैसे मदद कर सकता है। दरअसल, यह सिस्टम, ब्लूटूथ कंट्रोलर की मेमोरी के अंदर प्री-कम्प्यूटेड किए गए ब्लूटूथ बीकन को स्टोर करके काम करता है।
हालांकि, एक समस्या है: डिवाइस को ब्लूटूथ कंट्रोलर को पावर देने के लिए विशेष हार्डवेयर की आवश्यकता होती है, जिससे यह फोन पूरी तरह से बंद होने पर भी काम कर सके। नतीजतन, इस फीचर को ऑपरेट करने के लिए बैटरी का एक छोटा रिजर्व भी जरूरी हो सकता है।
पिक्सेल 9 के साथ आ सकता है फीचर
हालांकि शुरुआती अफवाहों में हिंट दिया गया था कि यह फीचर Pixel 9 के साथ डेब्यू कर सकता है, एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट अब हिंट देती है कि Android 15 में अपडेट होने पर Pixel 8 में भी यह फीचर मिल सकता है।
गजब ऑफर: पूरे 50 दिन फ्री चलाएं Jio AirFiber, साथ में DTH और ओटीटी भी
हार्डवेयर रिक्वायरमेंट्स के अलावा, ब्लूटूथ फाइंडर एचएएल (हार्डवेयर एब्स्ट्रैक्शन लेयर) का सपोर्ट करने के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इफोर्ट्स की भी आवश्यकता हैं। यूजर्स को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने Android 15 को अपडेट कर लिया है और उनके पास गूगल के फाइंड माय डिवाइस सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन है।
पुराने पिक्सेल डिवाइस में मिलेगा या नहीं?
कहा जा रहा है कि, पिक्सेल फोल्ड, पिक्सेल 7 सीरीज और पिक्सेल 6 सीरीज जैसे पुराने डिवाइसेस को यह फीचर मिलने की संभावना कम ही है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि क्या इन डिवाइसेस में जरूरी हार्डवेयर की कमी है या लिमिटेशन पूरी तरह से सॉफ्टवेयर बेस्ड हैं।
हालांकि, ऐसी संभावना है कि इस फीचर को भविष्य में चुनिंदा पुराने डिवाइसेस तक बढ़ाया जा सकता है, विशेष रूप से पिक्सेल फोल्ड जैसे हाल ही के हाई-एंड मॉडल के लिए।