Home Life Style Anti Ageing: जवां स्किन के लिए इस तरह बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक, दिखेगा बेहतरीन असर

Anti Ageing: जवां स्किन के लिए इस तरह बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक, दिखेगा बेहतरीन असर

0
Anti Ageing: जवां स्किन के लिए इस तरह बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक, दिखेगा बेहतरीन असर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

जब उम्र बढ़ने लगती है तो इसका असर चेहरे पर भी दिखता है। एजिंग के लक्षणों से स्किन का बचाव करने के लिए पहले से ज्यादा पोषण की जरुरत होती है। अगर ऐसा ना किया जाए तो झुर्रियां, फाइन लाइंस और ढीली स्किन जैसी समस्या बढ़ने लगती है। इन समस्याओं से बचने के लिए स्किन का पूरी ख्याल रखें। एजिंग की समस्या से स्किन का बचाव करने के लिए रसोई में बहुत सारी चीजें होती हैं जिनका इस्तेमाल फेस बनाने के लिए किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं दो तरह से फेस पैक बनने का तरीका, जो आपकी एजिंग की स्किन प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं। जानिए, कैसे बनाएं-

1) ओट्स से बनाएं फेस पैक

एंटी एजिंग फेस पैक बनाने के लिए आधा कप ताजा छाछ, दो बड़े चम्मच ओट्स को एक साथ मिलाएं और इस मिक्स को लगभग एक मिनट तक गर्म करें। जब ये थोड़ा गर्म हो जाए तो इसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें। इस मिक्स को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 10-20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोएं और अपने पसंदीदा मॉइस्चराइजर चेहरे पर लगाएं। 

2) सेब से बनाएं फेस पैक

इस एंटी-एजिंग फेस मास्क को बनाने के लिए आपको सेब के कुछ टुकड़े लेने होंगे और उन्हें नरम होने तक पानी में उबालना होगा। इन्हें बाहर निकालें और मैश करके मुलायम पेस्ट बना लें। इसमें एक चम्मच शहद और दूध पाउडर मिलाएं और सभी को एक साथ मिक्स करें। इस मास्क को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इसे लगभग 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें और फिर मॉइस्चराइजर लगा लें।

Hair Care: बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हैं ये 5 बीज, झड़ने की समस्या भी होगी कंट्रोल

[ad_2]

Source link