क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंध गए थे। एक ओर जहां विराट कोहली और अनुष्का की गिनती पावर कपल्स में होती है तो दूसरी ओर फैन्स के ये काफी क्यूट भी लगते हैं। आज विरुष्का की चौथी वेडिंग एनीवर्सिरी है और इस खास मौके पर आपको बताते हैं कि जब किसी ने भी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया तो बात शादी तक कैसे पहुंच गई।
हमें पता था कि हम शादी करेंगे…
दरअसल फुटबॉलर सुनील छेत्री से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा था कि उन्होंने कभी भी अनुष्का को प्रपोज नहीं किया। विराट ने कहा था, ‘जब आप प्यार में होते हैं, तो हर दिन वैलेनटाइन जैसा स्पेशल होता है। हमें कभी एक दूसरे को ऑफिशियली प्रपोज करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। हमें हमेशा से पता था कि हम एक दूसरे से शादी करेंगे। हमें कभी शक था ही नहीं। एक बार हमें महसूस हो गया कि बात अब आगे जाएगी तो हम काफी खुश और उत्साहित थे साथ में रहने के लिए।ये सब कुछ अपने आप हुआ।’
अनुष्का का था आइडिया
विराट कोहली और अनुष्का की वेडिंग में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। इटली में हुई इस शादी के बारे में इंडिया में बैठे फैन्स हर बात जानना चाह रहे थे। विराट- अनुष्का का पहला वेडिंग फोटो तेजी से वायरल हुआ था और कई लोग हैरान रह गए थे। हालांकि विराट ने ये भी कहा कि सब कुछ एक दम सीक्रेट तरीके सेकरने का आइडिया अनुष्का का था।
अनुष्का ने की प्लानिंग
विराट ने बातचीत में कहा था, ‘ये सारी प्लानिंग अनुष्का ने की थी, अगर मेरा हाथ में जिम्मेदारियां होती तो तीन दिन में ही भांडा फूट जाता। हमने अलग नाम, अलग ईमेल आईडी आदि इस्तेमाल किए थे, हमारी शादी की पूरी तैयारी के लिए। लेकिन ये सब अनुष्का का प्लान था। फूड से लेकर डेकोरेशन तक, सब कुछ। शुक्र है कि मैं टेस्ट मैच खेल रहा था और उन्होंने सब कुछ सीक्रेटली मैनेज रखा।’
हम ने हर मूमेंट एन्जॉय किया…
अनुष्का की तारीफ करते हुए विराट ने आगे कहा था, ‘सच कहूं तो हमने सभी को इस बारे में काफी अच्छे से समझा दिया था कि इसे सीक्रेट रखना है, लेकिन सच कहूं तो सारा हार्डवर्क और कॉर्डिनेशन अनुष्का ने ही किया। जो भी आए थे सभी को पता था कि ये सब अनुष्का ने किया है और हम ने भी हर एक मूमेंट एन्जॉय किया। ‘ बता दें कि विराट- अनुष्का एक बेटी के पैरेंट्स भी हैं, जिसकी पहले झलक का फैन्स को अब तक इंतजार है।