[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
AP Inter Result 2023: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) आज यानी 26 अप्रैल को शाम 5 बजे AP 1st ईयर (कक्षा 11) और 2nd ईयर (कक्षा 12) का रिजल्ट जारी करेगा। छात्र अपना रिजल्ट BIEAP की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.apcfss.in और results.apcfss.in पर देख सकते हैं। इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री बोत्चा सत्यनारायण गारू रिजल्ट की घोषणा करेंगे। बता दें कि 1st ईयर की इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक और 2nd ईयर की इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई थी।
10 लाख से अधिक क्षात्र परीक्षा में हुए हैं शामिल
साल 2023 में लगभग 10,03,990 छात्र एपी इंटर परीक्षा 2023 में शामिल हुए। इनमें से 4.84 लाख क्षात्र 1st ईयर की परीक्षा में जबकि 5.19 लाख क्षात्र 2nd ईयर की परीक्षा में शामिल हुए। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में लगभग 9,41,358 छात्र एपी इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 56 प्रतिशत छात्रों ने 1st ईयर की परीक्षा पास की थी जबकि 61 प्रतिशत क्षात्रों ने इंटर 2nd ईयर की परीक्षाउत्तीर्ण की।
ऐसे डाउनलोड करें एपी इंटर परीक्षा रिजल्ट 2023:
1. सबसे पहले BIEAP की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.apcfss.in पर विजिट करें।
2. अब ‘AP Inter result link’ लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप अपना जरूरी डिटेल्स डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4. अब आपका एपी इंटर का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
[ad_2]
Source link