Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetApple इवेंट कल, बेस मॉडल से ₹25000 तक महंगा हो सकता है...

Apple इवेंट कल, बेस मॉडल से ₹25000 तक महंगा हो सकता है iPhone 15 Pro


ऐप पर पढ़ें

iPhone के दीवाने यूजर्स बेसब्री से अमेरिका में होने वाले ऐपल इवेंट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि कल यानी 12 सितंबर भारतीय समयानुसार 10:30 में ऐपल इवेंट शुरू होने वाली है। इस इवेंट में कंपनी ऐपल के कई सारे प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है। इसी इवेंट में Apple iPhone 15 सीरीज भी लॉन्च होने वाली है। लेकिन ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले एक नई रिपोर्ट ने संकेत दिया है कि फोन के बेस और हाई-एंड प्रो मॉडल के बीच कीमतों का अंतर और भी बढ़ सकता है।

100 डॉलर अधिक महंगा हो सकता है फोन

कीमत बढ़ने का कारण नए प्रीमियम फीचर्स हैं जिसमें टाइटेनियम फ्रेम, एडवांस्ड कैमरे और बड़े स्टोरेज ऑप्शन हैं। कीमतों में यह इजाफा iPhone 15 Pro सीरीज को लॉन्च के समय iPhone 14 Pro लाइनअप की तुलना में लगभग 100 डॉलर अधिक महंगी बना देगी। इसका मतलब यह भी है कि 2023 में iPhone लाइनअप के बेस और प्रो मॉडल के बीच लागत का अंतर भी बढ़ जाएगा।

क्या है अनुमान

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, पॉपुलर iPhone Pro मॉडल की बढ़ती कीमतों के कारण iPhone 15 सीरीज Apple के रेवेन्यू में वृद्धि जारी रहेगी। दूसरी ओर प्रीमियम फीचर्स जोड़ने और लागत बढ़ाने से इसके रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद मिलेगी। गुरमन कहते हैं कि नए अपग्रेड्स के कारण iPhone 15 के वेनिला और प्रो वेरिएंट के बीच लगभग 200 से 300 डॉलर की कीमत का अंतर हो सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments