Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetApple इवेंट सिर्फ कुछ घंटे दूर, iPhone 15 सीरीज से लेकर ये...

Apple इवेंट सिर्फ कुछ घंटे दूर, iPhone 15 सीरीज से लेकर ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च


ऐप पर पढ़ें

ऐपल के ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में अब कुछ ही घंटों का इतजार रह गया है। कल यानी 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे ऐपल ढेर सारे प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है। लोगों को उम्मीद है कि कंपनी कम से कम 6 नए Apple प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। इसके अलावा, इस इवेंट में कंपनी Apple iOS 17, iPadOS 17, watchOS 10 और tvOS 17 की रिलीज डेट का भी ऐलान कर सकती है। इस बार भी ऐपल इवेंट में सबकी नजरें अपकमिंग iPhones पर ही टिकी रहेंगी ।

iPhone के 4 मॉडल होंगे लॉन्च

कल के इवेंट में ऐपल के 4 iPhone लॉन्च हो सकते हैं। अगर अनुमान सटीक रहे तो कंपनी 4 मॉडल जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर सकती हैं। ऐसी खबरें आई हैं कि 2023 के टॉप-ईएमडी आईफोन को आईफोन 15 अल्ट्रा कहा जा सकता है। लेकिन नई रिपोर्टों का दावा है कि ऐपल आईफोन 15 प्रो मैक्स ही अल्ट्रा सिगमेंट में लॉन्च हो सकता है। 

लॉन्च हो सकता है नया ऐपल वॉच

दूसरी ओर कंपनी इस इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज 9 और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, ऐपल दो ऐपल वॉच सीरीज को अपडेट करने का भी ऐलान कर सकती है। ऐपल वॉच सीरीज 9 मौजूदा 41 मिमी और 45 मिमी साइज में उपलब्ध होगी। वहीं, उम्मीद है कि ऐपल अपने ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को 49 मिमी साइज के साथ ही लॉन्च कर सकती है। 

लॉन्च हो सकते हैं नए एयरपॉड्स

इन सब के अलावा, ऐपल इस इवेंट में AirPods Pro को USB टाइप C चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकता है। यह डिवाइस नए सॉफ्टवेयर अपडेट, बेहतर ऑटोमेटिक डिवाइस स्विचिंग और एयरपॉड्स से ऑटो म्यूट और अनम्यूट वाले फीचर के साथ आ सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments