Tuesday, April 15, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetApple की वॉर्निंग, iPhone यूजर न करें यह गलती, हो सकता है...

Apple की वॉर्निंग, iPhone यूजर न करें यह गलती, हो सकता है बड़ा नुकसान


ऐप पर पढ़ें

फोन भीगने पर अक्सर यूजर उसे चावल के बैग या बॉक्स में डाल देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो इस आदत को बदल तुरंत दीजिए। ऐपल ने यूजर्स को ऐसा न करने के लिए कहा है। ऐपल के सपोर्ट डॉक्यूमेंट के अनुसार ऐसा करने से आईफोन को भारी नुकसान पहुंच सकता है। ऐपल ने कहा कि भीगे आईफोन को चावल के बैग में रखने से चावल के छोटे-छोटे टुकड़े डिवाइस को डैमेज कर देते हैं। ऐपल ने यूजर्स को यह भी बताया है कि आईफोन के गीला होने पर क्या करना चाहिए।

आईफोन भीगने पर करें यह काम

ऐपल ने यूजर्स से कहा कि भीगे आईफोन को सुखाने के लिए उस पर हल्के हाथ से टैप करें। ऐसा करते वक्त यह ध्यान रखें कि फोन का कनेक्टर वाला हिस्सा नीचे की तरफ हो, ताकि पानी आसानी से बाहर निकल जाए। इसके बाद फोन को किसी सूखी और हवादार जगह पर रखें। इसके 30 मिनट बाद ही फोन को लाइटनिंग कनेक्टर से चार्ज करें। ऐपल के अनुसार आईफोन को पूरी तरह सूखने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है। 

इमर्जेंसी होने पर ही करें चार्ज

ऐपल ने अपने सपोर्ट डॉक्यूमेंट में लिखा कि यूजर्स को भीगे आईफोन को चार्ज करने से बचना चाहिए। हालांकि, अगर इमर्जेंसी में ऐसा करने की जरूरत पड़े तो यूजर लिक्विड डिटेक्शन वॉर्निंग को अनदेखा करके फोन को चार्ज पर लगा सकते हैं। ऐपल ने यूजर्स को फोन सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से भी मना किया है। 

120W चार्जिंग और 10000mAh बैटरी वाला शाओमी का नया पैड, कैमरा 50MP का

आधे घंटे तक पानी में रह सकता है आईफोन

ऐपल आईफोन यूजर्स को आईफोन के भीगने की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट आईफोन 20 फिट तक की गहराई में 30 मिनट तक बिना खराब हुए रह सकते हैं। अगर इस दावे के बावजूद भी आपका आईफोन पानी घुसने से कारण सही से काम नहीं कर रहा है, तो बेहतर यही होगा कि आप उसे ठीक करने के लिए चावल के बैग में न रखें।  

(Photo: tomsguide)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments