Home Tech & Gadget Apple के महंगे प्रोडक्ट से इंप्रेस नहीं हुए Mark Zuckerberg, अपने इस गैजेट को बताया बेस्ट

Apple के महंगे प्रोडक्ट से इंप्रेस नहीं हुए Mark Zuckerberg, अपने इस गैजेट को बताया बेस्ट

0
Apple के महंगे प्रोडक्ट से इंप्रेस नहीं हुए Mark Zuckerberg, अपने इस गैजेट को बताया बेस्ट

[ad_1]

मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने Meta Quest 3 (Mixed Reality VR Headset) को ऐपल के प्रीमियम प्रोडक्ट Apple Vision Pro से बेहतर बताया। ऐपल विजन प्रो के आने से मेटा क्वेस्ट 3 की हो रही बुराई के बीच जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम थ्रेड पर जा कर अपने प्रोडक्ट का बचाव किया। जुकरबर्ग ने कहा कि मेटा क्वेस्ट 3 यूजर्स के लिए वैल्यू फॉर मनी और हर मामले में ऐपल विजन प्रो से बेहतर प्रोडक्ट है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार जुकरबर्ग ने कहा कि वजन, मोशन ब्लर और सटीक इनपुट क्वेस्ट 3 को ऐपल विजन प्रो से अलग बनाते हैं।

मेटा क्वेस्ट 3 ऐपल के प्रोडक्ट से ज्यादा कंफर्टेबल
जुकरबर्ग ने एक वीडियो में मेटा क्वेस्ट 3 के अडवांस वीडियो पासथ्रू सिस्टम को दिखाया। इसमें जुकबर्ग ने इस हेडसेट के 120 ग्राम वजन का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऐपल के हेडसेट से कमफर्टेबल है और यूजर इसे आराम से ज्यादा देर से यूज कर सकते हैं। मेटा के सीईओ ने आगे कहा कि क्वेस्ट 3 का वायरलेस डिजाइन, वाइड फील्ड ऑफ व्यू काफी शानदार है। वहीं, जुकरबर्ग ने ऐपल विजन प्रो के बारे में कहा कि यह हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले तो ऑफर करता है, लेकिन कंफर्ट और मोबिलिटी के मामले में यह थोड़ा पीछे है।

यूजर्स की मौज! फिर सस्ता हुआ कर्व डिस्प्ले वाला मोटो का वॉटरप्रूफ फोन, भारी छूट

क्वेस्ट 3 से काफी ज्यादा महंगा है ऐपल विजन प्रो
मेटा क्वेस्ट 3 को कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 499.99 डॉलर (करीब 41 हजार रुपये) है। यह ऐपल विजन प्रो को कड़ी टक्कर देता है। कंपनी इसे ऐपल विजन प्रो का एक बेहतर विकल्प बताती है। फीचर्स की बात करें तो ऐपल विजन प्रो काफी चीजें ऑफर करता है और यह बेहद हाई-क्वॉलिटी है। इसमें आपको टोटल 23 मिलियन पिक्सल्स के साथ दो OLED डिस्प्ले मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ऐपल का M2 चिप, 12 कैमरे, 5 सेंसर, 6 माइक्रोफोन और सीरी इंटीग्रेशन दिया गया है। ऐपल विजन प्रो की कीमत 3500 डॉलर (करीब 2.89 लाख रुपये) है।

[ad_2]

Source link