Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetApple ने निकाला फोल्डेबल फोन का तोड़! निकल जाएगी Samsung की हेकड़ी,...

Apple ने निकाला फोल्डेबल फोन का तोड़! निकल जाएगी Samsung की हेकड़ी, जानें पूरा प्लान


मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन की धूम है। हर एक कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। हालांकि ऐपल सभी से एक कदम आगे है, जो फोल्डेबल स्मार्टफोन के मुकाबले में रोलेबल स्मार्टफोन ला रही है। अब आप पूछेंगे कि आखिर रोलेबल स्मार्टफोन क्या है? तो बता दें कि रोलेबल स्मार्टफोन में फोन की स्क्रीन ब्रेड रोले की तरह पूरी तरह से मुड़ जाएगी। ऐसे में आप चाहें, तो फोन की स्क्रीन को कलाई पर रोल करके पहन सकते हैं।

सैमसंग को लगेगा जोरदार झटका

रोलेबल स्मार्टफोन के आने से सैमसंग को जोरदार झटका लग सकता है, क्योंकि सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट का बड़ा प्लेयर रहा है। ऐसे में रोलेबल फोन के लॉन्च के बाद फोल्डेबल स्मार्टफोन का मार्केट शेयर कम हो सकता है। इसे लेकर ऐपल की तरफ से एक पेटेंट फाइल किया गया है। यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस की तरफ से हाल ही में एक पेटेंट एप्लीकेशन फाइल किया गया है। इसमें एक्सपैंडेबल डिस्प्ले की डिजाइन को दिखाया गया है।

iphone में बनाएं खुद का GIF, देखिये वीडियो

ऐपल रोलेबल डिस्प्ले फोन
ऐपल से पहले एलजी, ओप्पो और मोटोरोला जैसी कई कंपनियां रोलेबल स्मार्टफोन बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। हालांकि अभी काफी शुरुआती दौर है। ऐसे में रोलेबल स्मार्टफोन की डिजाइन से लेकर फीचर की जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि एलजी का रोलेबल स्मार्टफोन कब तक लॉन्च होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। एक अन्य लीक रिपोर्ट से मालूम चलता है कि ऐपल फोल्डेबल मैकबुक पर भी काम कर रहा है, जिसे साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments