Home Tech & Gadget Apple फेस्टिव सेल शुरू: iPhone से लेकर MacBook तक सब सस्ता; होगी 10 हजार की बचत

Apple फेस्टिव सेल शुरू: iPhone से लेकर MacBook तक सब सस्ता; होगी 10 हजार की बचत

0
Apple फेस्टिव सेल शुरू: iPhone से लेकर MacBook तक सब सस्ता; होगी 10 हजार की बचत

[ad_1]

आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है। भारत में आज से Apple की दिवाली फेस्टिव सेल शुरू हो गई है। फेस्टिव सेल में iPhones, iPads, Mac डिवाइस और Apple Watch, AirPods समेत अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ये छूट बैंक इंस्टैंट डिस्काउंट और एक्सचेंज के रूप में हैं। इसके अलावा, ऐप्पल चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर मुफ्त एनग्रेविंग और ईजी पिकअप और फ्री डिलीवरी की भी पेशकश कर रहा है। किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

iPhones पर ऐप्पल स्टोर डिस्काउंट

आईफोन्स पर 6,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यह बैंक ऑफर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए मान्य है। स्टोर पर ऐप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध सभी iPhones पर बैंक ऑफर इस प्रकार रहेंगे…

– iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट।

– iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट।

– iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट।

– iPhone 13 पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट।

– iPhone SE पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट।

इसके अलावा, 67,800 रुपये तक का ट्रेड-इन बेनिफिट लाभ भी है।

11 हजार में iPhone 13, 17 हजार में iPhone 14; आज खत्म हो रही ये 6 अनोखी डील्स

iPads पर ऐप्पल स्टोर डिस्काउंट

ऐप्पल आईपैड्स पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। नीचे देखें मॉडल वाइस ऑफर डिटेल..

– iPad Pro (11-इंच, 12.9-इंच) पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट।

– iPad Air पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट।

– iPad 10th Gen पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट।

– iPad 9th Gen पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट।

– iPad mini पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट।

Mac डिवाइसेस पर ऐप्पल स्टोर डिस्काउंट

मैक डिवाइस पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 10,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। नीचे दिए गए मॉडल वाइस ऑफर डिटेल

– MacBook Air M2 (13-इंच, 15-इंच) पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट।

– MacBook Pro (13-इंच, 14-इंच, 16-इंच) पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट।

– Mac Studio पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट।

– MacBook Air M1 पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट।

– iMac 24-इंच पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट।

– Mac mini पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट।

सबसे बड़ी डील: आधी कीमत में मिलेगा लाख रुपये का MacBook, पूरे ₹46901 की बचत

Apple Watch पर ऐप्पल स्टोर डिस्काउंट

ऐप्पल वॉच पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। नीचे देखें मॉडल वाइस ऑफर डिटेल:

– Apple Watch Ultra 2 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट।

– Apple Series 9 पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट।

– Apple Watch SE पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट।

Audio डिवाइसेस पर ऐप्पल स्टोर डिस्काउंट

ऐप्पल के ऑडियो डिवाइस पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। नीचे देखें मॉडल वाइस ऑफर।

– Apple AirPods Pro पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट।

– Apple HomePod पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट।

ऐप्पल स्टोर से एयरपॉड्स खरीदने पर खरीदारों को फ्री एनग्रेविंग और 6 महीने का ऐप्पल म्यूजिक भी मुफ्त मिलेगा।

अन्य प्रोडक्ट्स जैसे AppleTV 4K, AirTag और केस पर कोई छूट नहीं है। ऐप्पल इंडिया वेबसाइट पर प्रोडक्ट नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी उपलब्ध हैं।        

ऑफर्स की डिटेल्स आप इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link