Home Tech & Gadget Apple बंद कर रहा ये फीचर! सालों तक रहा है पहचान, अब iPhone 15 से होगी छुट्टी

Apple बंद कर रहा ये फीचर! सालों तक रहा है पहचान, अब iPhone 15 से होगी छुट्टी

0
Apple बंद कर रहा ये फीचर! सालों तक रहा है पहचान, अब iPhone 15 से होगी छुट्टी

[ad_1]

ऐपल का नॉच डिस्प्ले ऐपल की सालों तक पहचान रहा है। हालांकि पिछले साल आईफोन 14 कुछ मॉडल में नॉच की जगह डायनमिक आइसलैंड फीचर दिया गया था। हालांकि इस बार आईफोन 15 सीरीज से नॉच डिस्प्ले की पूरी तरह से छुट्टी हो सकती है। मतलब ऐपल ब्रांड से डायनमिक आइसलैंड फीचर को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है।

नॉच डिस्प्ले की हमेशा के लिए होगी छुट्टी

मार्क गुरमान ने कहा कि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो से नॉच डिस्प्ले का फेयरवेल हो सकता है। इसे डायनमिक आइसलैंड रिप्लेस करेगा। बता दें कि डायनमिक आइसलैंड फीचर को सबसे पहली बार प्रो मॉडल में दिया गया था। डायनमिक आइसलैंड फीचर के फ्रंट फेसिंग सेंसर और कैमरा सपोर्ट दिया गया है, जो कैमरा कटआउट के स्पेस को कम कर देता है।

मिलेगा टाइप सी चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट

ऑल-स्क्रीन अपग्रेड के अलावा आईफोन15 और 15 प्रो मॉडल में कैमरा इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है। फोन में A16 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही कुछ मॉडल में लाइटनिंग केबल की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।

iPhone चलाने का आएगा असली मजा!मिलेंगे अंडर डिस्प्ले कैमरे समेत ये फीचर्स, देखिये वीडियो

संभावित कैमरा फीचर्स
ऐपल के स्टैंडर्ड आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल में रियर कैमरा अपग्रेड दिया जा सकता है। इसमें इंप्रूव्ड लेंस और वाइड रेंज ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया जा सकता है।

मिलेगी शानदार टेक्नोलॉजी सपोर्ट

आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में नई डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रो मॉडल के डिस्प्ले में लो-इंजेक्शन प्रेशर ओवर-मोल्डिंग (LIPO) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। मौजूदा मॉडलों में बेजेल्स का आकार 2.2 मिलीमीटर से घटकर 1.5 मिलीमीटर हो जाएगा।

ऐपल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो की कीमत
ऐपल आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल की कीमत ज्यादा होगी। रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर हो सकती है। जबकि आईफोन 15 की कीमत 100 डॉलर हो सकती है।

[ad_2]

Source link